
कोरोना के बीच इग्नू के माध्यम से स्नातक करने का अवसर
कोटा. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितम्बर 2020 कर दी गई है। वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को लगभग 100 पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है, जिसमें बीए, बीकॉम एवं बीएससी सहित अनेक सर्टिफि केट, डिप्लोमा, पीजी, डिप्लोमा शामिल हैं।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. राजकुमार गर्ग ने बताया कि इग्नू की ओर से कृषि, पर्यटन, चिकित्सा विधि एवं तकनीक के क्षेत्र में भी अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें वर्तमान में ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों तरीके से प्रवेश चालू हैं। जिन विद्यार्थियों को नियमित स्नातक पाठ्यक्रम में महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल सका है। उनके लिए भी इग्नू के माध्यम से स्नातक करने का अवसर है। ऑफलाइन आवेदन के लिए कोटा के राजकीय कला महाविद्यालय में स्थित इग्नू स्टडी सेंटर से फ ॉर्म प्राप्त कर प्रवेश लिया जा सकता है। उन्होनें बताया कि इग्नू की जून 2020 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं जो कोरोना के कारण नहीं हो सकी थी, अब 17 सितम्बर 2020 से प्रारम्भ होने जा रही है। कोटा में नयापुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्थानीय अध्ययन केन्द्र हैं।
Published on:
04 Sept 2020 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
