कोटा. पंचायत अंसारियान समिति की ओर से रविवार को पॉलिटेक्निक ग्राउंड में इज्तेमाइ निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्ममेलन में 86 जोड़ों का हुआ निकाह।
सम्मेलन शहर काजी अनवार अहमद की सरपरस्ती में हुआ। शहर काजी ने खुतबा पढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बढ़ते तलाक चिंता का विषय है। इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने भी सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयेाजनों से दूसरे समाज के लोग भी सीख लें।
पंचायत अंसारियान समिति के सदर लियाकत अंसारी ने बताया कि सम्मेलन में राजस्थान और मध्य प्रदेश के जोड़े भी आए। प्रत्येक पक्ष से 13 हजार रुपए लिए गए। उन्हें उपहार स्वरूप पायजेब, लोंग, बिछिया, अलमीरा, फिज, टीवी आदि दिए गए।
मेहमानों ने उठाया दावत का लुत्फ
सम्मेलन में कैथून की कढ़ी, पुड़ी व नुक्ति परौसी गई। 1500 किलो बेसन से विशेष कढ़ी तैयार की गई। वहीं 15 हजार किलो आटे से पुड़ी और 3 हजार किलो शक्कर और 1500 किलो बेसन से नुक्ति तैयार की गई। समाज के लोगों ने दावत का लुत्फ उठाया।