
अब बिना लाइन में लगे आसानी से मिलेगा जनरल टिकट
कोटा. रेलवे ने अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और इन्हें रद्द करने सहित अन्य सुविधाओं के साथ एक मोबाइल एप की शुरुआत की है। एप में सावधिक सीजन और प्लेटफॉर्म टिकटों के नवीनीकरण, आर.वॉलेट की बकाया राशि की जांच और लोड करने तथा यूजर प्रोफ ाइल मैनेजमेंट और बुकिंग हिस्ट्री की भी सुविधा है।
रेल सूचना प्रणाली केंद्र ने मोबाइल आधारित एप्लिकेशन अटसनमोबाइल विकसित किया है। यूजर इस एप को गूगल प्ले स्टोर या विन्डोज स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफ़ ॉल्ट बुकिंग, श्रेणीए टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और बार-बार यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वॉलेट स्वत: ही बन जाएगा। आर.वॉलेट बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। आर.वॉलेट को किसी भी यूटीएस काउंटर पर या वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्प के माध्यम से रीचार्ज किया जा सकता है।
अग्रिम टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है। यानी हमेशा वर्तमान तिथि में ही यात्रा की जाएगी। बयान के यात्री टिकट का प्रिंट लिए बगैर भी यात्रा कर सकते हैं। टिकट जांच कर्मी द्वारा टिकट मांगने पर यात्री एप में टिकट दिखाने के विकल्प का उपयोग कर टिकट दिखा सकेंगे।
Updated on:
17 Jun 2018 05:34 pm
Published on:
14 Jun 2018 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
