कोटा . शहर में 120 करोड़ रुपए से तैयार ऑक्सीजोन के उद्घाटन के बाद इसे देखने के लिए लोगों में उत्साह है। यहां प्रतिदिन हजारों लोग पहुंच रहे है। यहां बनाई गई करीब 12 सौ मीटर शुद्ध पेयजल की कृत्रिम नहर में लोगों को शिकारे की बोटिंग खासी रास आ रही है। यहां नौ व्यक्तियों की क्षमता वाली पांच शिकारा कश्तियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं।