scriptpain of corona | कोरोना की एक तस्वीर ऐसी भी.....फूल भी नहीं चुन पाए थे परिजन | Patrika News

कोरोना की एक तस्वीर ऐसी भी.....फूल भी नहीं चुन पाए थे परिजन

locationकोटाPublished: Jul 16, 2021 11:02:56 pm

Submitted by:

Hemant Sharma

कोटा. कोरोना के रोगी व इस महामारी से मौत के मामले भले ही थम गए हैं, लेकिन कोरोना के दर्द की तस्वीरें अब भी टीस देने को पर्याप्त है। इसे कोरोना का खौफ कहें या मजबूरी। कोरोना के कारण काल का ग्रास बने कई लोगों की अस्थियों को चुनने के लिए भी कोई नहीं आया।

 

 

corona impact
कोरोना की एक तस्वीर ऐसी भी.....फूल भी नहीं चुन पाए थे परिजन
कोटा. कोरोना के रोगी व इस महामारी से मौत के मामले भले ही थम गए हैं, लेकिन कोरोना के दर्द की तस्वीरें अब भी टीस देने को पर्याप्त है। इसे कोरोना का खौफ कहें या मजबूरी। कोरोना के कारण काल का ग्रास बने कई लोगों की अस्थियों को चुनने के लिए भी कोई नहीं आया। कुछ राख छूने से कोरोना के भय से कुछ अन्य मजबूरियों के कारण अपनों के फूल चुनने नहीं गए। कुछ ने अंतिम संस्कार करवाने में मदद करने वाली संस्थाओं को ही अस्थियां संग्रहित करने की जिम्मेदारी दे दी। ऐसे मृतकों की संख्या 37 के करीब है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.