6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में खौफनाक मंजर: आंगन में बंधे बछड़े को खींच ले गया पैंथर, 10 फीट दूर सो रही वृद्धा की अटकी सांस

Mukandra Hills Tiger Reserve, Darrah Wildlife Sanctuary, Tiger, Panther, Covid-19, Lockdown, Coronavirus : कोटा जिले में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बसे जागीर गांव के बाशिंदे मौत के साए में दिन गुजार रहे हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 27, 2020

Panther Attack on Buffalo

लॉकडाउन में खौफनाक मंजर: आंगन में बंधे बछड़े को खींच ले गया पैंथर, 10 फीट दूर सो रही वृद्धा की अटकी सांस

मोड़कस्टेशन. क्षेत्र में मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्वमें चार बाघोंको छोडऩे के बाद से रिजर्व तो आबाद हो गया, लेकिन रिजर्व में बसे दर्जनों गांवों के ग्रामीण संकट में हैं। रिजर्व के घाटी गांव में देर रात खेत पर बने मकान के आंगन से एक पैंथर वहां बंधे बछड़े को उठाकर ले गया। गनीमत रही कि दस फीट दूर सो रही वृद्धा को उसने छुआ तक नहीं।

Read More: खुशखबरी: पर्यटकों के लिए किसी भी वक्त खुल सकते हैं मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के दरवाजे, रास्ते में चुनौतियां भी खूब

जानकारीके अनुसार पर सोमवार रात रूपकँवर पत्नी भीमसिंह आंगन में सो रही थी व दस फीट दूर बछड़ा बंधा हुआ था। रात साढ़े ग्यारह बजे करीब यह घटना हुई। वृद्धा के मुताबिक बछड़े को बाघ ले गया। जबकि रिजर्व के अधिकारियों ने बाघ बताया है। बाघ को देख वृद्धा की सांस हलक में अटक गई। जैसे-तैसे शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग आए तब तक बाघ बछड़े को ले जा चुका था। बाद में सूचना पर रिजर्व के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। रविवार को भी बाघ ने गाय का शिकार किया था। बाघ के लगातार गांव के आसपास मुवमेंट से ग्रामीण दहशत में हैं।

विस्थापन के लिए लगा रहे चक्कर
रिजर्व द्वारा गठित विस्थापन कमेटी ने घाटी गांव में विस्थापन के लिए 23 परिवारों को पात्र माना है । जिनमें से 19 परिवारों को विस्थापन पैकेज की प्रथम किस्त का भी भुगतान कर दिया गया है जबकि गांव के जुगराज सिंह का परिवार , उनके बेटे भंवर सिंह, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह व धापू बाई के परिवार को विस्थापन पैकेज का इंतजार है।

Read More: लॉकडाउन: कोटा में फंसे 74 कोचिंग स्टूडेंट्स को निकाला, 2 बसों से रावतभाटा पहुंचाया, घर आते ही छलक पड़ी आंखें

हमारी भी सुने विभाग
घाटी के निवासी नरेन्द्र सिंह , भगवान सिंह, भीमसिंह , जुगराज सिंह , भेरूसिंह, राजेन्द्र सिंह , जितेंद्र सिंह आदि ने बताया घाटी जागीर गांव में रियासतकाल से निवास कर रहे हैं। विभाग ने हमें विस्थापितों की सूची में लेकर सहमति पत्र भी ले लिए, लेकिन अभी तक पैकेज राशि का भुगतान नही किया। विभाग विस्थापन राशि व खेतों का मुआवजा दे दे तो हम विस्थापन को तैयार हैं, लेकिन सुनवाई नही हो रही।

Read More: कोटा शहर से गांवों में पहुंचा कोरोना, दो पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कम्प, ग्रामीणों में दहशत

सोमवार को घाटी गांव में बछड़े का शिकार बाघ ने नहीं पैंथर ने किया है। घटना के समय बाघ की लोकेशन अन्यत्र थी। विस्थापन के लिए ग्रामीणों को पूरी प्रक्रिया से अवगत करा रखा है। जिस तरह अन्य परिवारों ने विस्थापन पैकेज लिया है वैसे ही यह परिवार भी आ जाए इन्हेंं भी विस्थापित कर दिया जाएगा।
टी मोहनराज, डीएफओ मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व