
Memu will run between Bina and Katni from today
कोटा. कोटा-नागदा-कोटा और कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा मेमू की नियमित सेवाएं प्रारंभ हो गई हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा से नागदा और कोटा से झालावाड़ सिटी जाने वाली दो नई मेमू ट्रेन की समय सारणी में आंशिक बदलाव करने का निर्णय लिया है। कोटा से नागदा मेमू ट्रेन अब सुबह 7.30 के स्थान पर 7 बजे रवाना होगी और नागदा 11.5 बजे पहुंचेगी। इसी तरह कोटा से झालावाड़ सिटी जाने वाली मेमू ट्रेन सुबह 6.50 बजे के स्थान पर कोटा से अब 6.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह बदलाव आगामी 10 जनवरी से प्रभावी होगा। झालावाड़सिटी से कोटा की तरफ आने वाली मेमू ट्रेन की समय सारणी यथावत रहेगी। इसी तरह वापसी में नागदा-कोटा मेमू ट्रेन की समय सारणी यथावत रहेगी।
30 यात्रियों का ग्रुप आरक्षण किसी भी केंद्र पर करा सकेंगे
समूह में रेल यात्रा करने के लिए अब किसी भी आरक्षण केन्द्र से टिकट बुक कराया जा सकेगा। पहले समूह में यात्रा की अनुमति के लिए मंडल कार्यालय आकर आवेदन देना होता था। अब 30 लोगों तक के ग्रुप रिजर्वेशन के लिए मंडल कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। अब नजदीकी किसी भी आरक्षण कार्यालय पर जाकर 30 यात्रियों तक की बुकिंग सीधे करा सकेंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजयकुमार पाल ने बताया कि पार्टी बुकिंग से संबंधित नए निर्देश रेल प्रशासन ने जारी कर दिए हैं। नए नियम के अनुसार 30 यात्रियों तक के लिए आरक्षण पर्यवेक्षक, स्टेशन मास्टर, सेक्शन सीएमआई को अधिकृत कर दिया है। 31 से लेकर 100 यात्रियों तक स्टेशन डायरेक्टर (राजपत्रित) या क्षेत्रीय प्रबंधक या सहायक वाणिज्य प्रबंधक को अनुमति प्रदान करने का अधिकार है। वहीं 100 से अधिक यात्री होने पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक को अधिकृत किया गया है।
Updated on:
07 Jan 2022 11:43 pm
Published on:
07 Jan 2022 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
