20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

पार्वती नदी में अचानक आया उफान, टापू पर फंसे तीन किसान, एसडीआरएफ ने बचाया

कुंडी गांव के देवकरण मीणा, गौरीशंकर मीणा व लालचंद मीणा सुबह पार्वती नदी स्थित टापू पर खेतों में कृषि कार्य के लिए गए थे। वहां अचानक साढ़े 9 बजे नदी में 7 फीट पानी की आवक हो गई। इससे तीनों किसान फंस गए।

Google source verification

हाड़ौती अंचल में शनिवार को तेज गर्मी व उमस का जोर रहा। कोटा में तेज धूप के चलते लोग पसीने से तरबतर रहे। जिले के इटावा क्षेत्र में तेज हवा के साथ आधा घंटे तेज बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। उधर, मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते बारां क्षेत्र के जलवाड़ा से निकल रही पार्वती नदी में अचानक उफान आ गया। इससे टापू पर 3 किसान फंस गए। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया।

पुलिस के अनुसार, कुंडी गांव के देवकरण मीणा, गौरीशंकर मीणा व लालचंद मीणा सुबह पार्वती नदी स्थित टापू पर खेतों में कृषि कार्य के लिए गए थे। वहां अचानक साढ़े 9 बजे नदी में 7 फीट पानी की आवक हो गई। इससे तीनों किसान फंस गए। उन्होंने मोबाइल पर टापू पर फंसे होने की सूचना लोगों को दी। लोगों ने चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को इसकी सूचना दी। चौकी प्रभारी व कांस्टेबल गिरिराज सहरिया मौके पर पहुंचे। पार्वती नदी में अधिक पानी को देखते हुए जिला मुख्यालय से रेस्क्यू टीम को बुलाया। एसडीआरएफ टीम दोपहर 12 बजे पहुंची। टीम ने करीब 3 बजे तीनों किसानों को सकुशल निकाल लिया।बूंदी में पांच मिनट हल्की बारिश

बूंदी शहर में शाम सवा चार बजे पांच मिनट के लिए हल्की बारिश हुई। बाद में बादल छाए रहे, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किए रखा। रामगंज बालाजी क्षेत्र में 10 मिनट झमाझम बरसात होने के बाद में सड़कों पर पानी बह निकला।उमस व गर्मी ने किया हलकान

झालावाड़ में मौसम रोज बदल रहा है। एक दिन बरसात होती है तो दूसरे दिन भीषण गर्मी पड़ रही है। शनिवार को भी दिनभर उमस व गर्मी ने परेशान किया। इससे पहले शुक्रवार को कई ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बरसात हुई। इससे खेतों में पानी भर गया और सोयाबीन की कटी पड़ी फसल में नुकसान हुआ।