
Train Cancelled: कोटा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि ब्लॉक कार्य के कारण कोटा होकर संचालित कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
1. गाड़ी संख्या 19721, जयपुर-बयाना जंक्शन एक्सप्रेस 12 अप्रेल को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 19722, बयाना जं.-जयपुर एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12465, इन्दौर-जोधपुर रणथभौर एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर-इन्दौर रणथभौर एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोेपाल एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 14814, भोेपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
1. गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस जो 11 जनवरी को जबलपुर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कोटा तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा कोटा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस जो 12 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कोटा से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा अजेमर-कोटा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12955, मुबई सेन्ट्रल-जयपुर एक्सप्रेस जो 11 जनवरी को मुबई सेन्ट्रल से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कोटा तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा कोटा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 12956, जयपुर-मुबई सेन्ट्रल एक्सप्रेस जो 12 जनवरी को जयपुर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कोटा से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-कोटा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
1. गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन जो 12 जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी। मार्ग में यह रेलसेवा भरतपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
Published on:
26 Dec 2024 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
