
Pathology Lab to be made public Rate List
पैथोलॉजी लैब अब जांच के मनमाने पैसे नहीं वसूल सकेंगी। अब सभी तरह की जांच की दरें लैब के मुख्य स्थान पर सार्वजनिक करनी होंगी, ताकि लोगों को पता चल सके कि किस जांच की क्या फीस है। सीएमएचओ ने सभी पैथोलॉजी लैब संचालकों को रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के आदेश जारी किए हैं।
सीएमएचओ डॉ. अनिल कौशिक ने जिले में चल रही सैंकड़ों प्राइवेट पैथोलोजी लैब संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी लेबोरेट्री पर मरीजों की होने वाली विभिन्न जांचों की रेट लिस्ट अपने संस्थान के मुख्य स्थान पर चस्पा करें। ताकि मरीजों को जांचों की दरों के बारे में जानकारी मिल सके। ऐसा नही होने पर क्लीनिकल स्टेबलिशमेन्ट एक्ट 2013 संशोधन 2015 के तहत संबधित लैब संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जावेगी।
रखना होगा प्रशिक्षित स्टॉफ
इतना ही नहीं पैथोलॉजी लैब पर जांच करने वाला स्टाफ भी पूरी तरह प्रशिक्षित होना चाहिए। जांचों के नियमानुसार क्वालीफाईड डिग्रीधारी पैथोलोजिस्ट की नियुक्ति कर इसकी भी सूचना सीएमएचओ को देनी होगी। सीएमएचओ ने बताया कि सभी पैथोलॉजी सेन्टर्स को सीएमएचओ कार्यालय में आकर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। बिना पंजीकरण के कोई लैब चलती हुई मिली तो उसे सीज कर दिया जाएगा।
