scriptIndian Railway : इस दिन भरतपुर, मथुरा नहीं जाएगी पटना-कोटा एक्सप्रेस | Patna-Kota Express will not go to Bharatpur, Mathura on this day | Patrika News
कोटा

Indian Railway : इस दिन भरतपुर, मथुरा नहीं जाएगी पटना-कोटा एक्सप्रेस

: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा-आगरा खंड पर मथुरा के बाद स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने के कार्य के चलते पटना-कोटा एक्सप्रेस एक दिन परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।

कोटाSep 13, 2024 / 10:08 pm

Mukesh

Railway News

कोटा से गुजरती हुई ट्रेन का फाइल फोटो।

Kota news : उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा-आगरा खंड पर मथुरा के बाद स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने के कार्य के चलते पटना-कोटा एक्सप्रेस एक दिन परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि मथुरा के बाद स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने के कार्य के चलते नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते कारण पटना-कोटा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 16 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग इटावा-आगरा कैंट-मथुरा-भरतपुर-बयाना की बजाय इटावा-आगरा कैंट-पथौली-बयाना होकर कोटा आएगी।
मथुरा-भरतपुर नहीं जाएगी

इसके चलते ट्रेन 16 सितम्बर को एक ट्रिप के लिए मथुरा-आगरा खंड पर मथुरा एवं भरतपुर स्टेशन नहीं आएगी।

Hindi News / Kota / Indian Railway : इस दिन भरतपुर, मथुरा नहीं जाएगी पटना-कोटा एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो