कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि मथुरा के बाद स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने के कार्य के चलते नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते कारण पटना-कोटा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 16 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग इटावा-आगरा कैंट-मथुरा-भरतपुर-बयाना की बजाय इटावा-आगरा कैंट-पथौली-बयाना होकर कोटा आएगी।