14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Alert: कोटा में सर्दी बढ़ने से बढे़ ये रोग, अस्पतालों में लगा रोगियों का अम्बार

कोटा. सर्दी बढने के साथ रोग बढ़ रहें हैं साथ ही अस्पतालों में रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। प्रतिदिन 300 रोगी आ रहें हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 11, 2018

Skin Disease

कोटा .

सर्दी बढऩे के साथ ही त्वचा के रोगियों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। ठंड से त्वचा जलने के रोगी भी सामने आने लगे हैं।
न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में प्रतिदिन चर्म रोग विभाग में करीब 300 रोगी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सर्दी से होने वाली खुजली, लाल दाने, त्वचा काली पडऩा, सूखापन, सूजन, गर्म पानी से एलर्जी, के रोगी भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। कुछ दिनों से शहर का तापमान 7 डिग्री के आसपास चल रहा है। इसके चलते सर्दी से प्रभावित त्वचा रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सबसे अधिक प्रभावित वृद्ध हो रहे हैं। उधर कोटा संभाग के सुल्तानपुर कस्बे के पास स्थित भौरां गांव में 70 प्रतिशत आबादी चर्म रोग से पीडित हो गई है लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। गांव के हालात बहुत बदतर हो चुके हैं। भौरां गांव की विस्तृत खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें...

Read More: भौरां गांव की 70% आबादी हुई चर्म रोग की शिकार, खुजलाते-खुजलाते हुए लहुलुहान

स्टेशन क्षेत्र में अधिक रोगी
शहर के तापमान से स्टेशन क्षेत्र का तापमान करीब 4 से 5 डिग्री कम रहता है, इसलिए इस क्षेत्र में सर्दी से प्रभावित रोगियों की संख्या अधिक है। स्टेशन क्षेत्र में कोल्ड बर्न के रोगी भी अधिक देखने को मिल रहे। भीमगंजमंडी चिकित्सालय के डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन 10 रोगी त्वचा जलने के सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही अन्य त्वचा रोगी भी आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी में खेतों में काम करने व जल्दी घर से बाहर निकलने के कारण त्वचा रोग हो रहे हैं।

Read More: Analytic Stories: कोटा के अस्पतालों में हर महीने आते हैं 200 टीबी के मरीज, 500 कर्मचारियों ने ढूंढे सिर्फ 35

बचने के उपाय करें
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोटा प्रोफेसर चर्म रोग विभाग डॉ. देवेन्द्र यादव का कहना है कि अधिक सर्दी के चलते त्वचा रोग से बचने के लिए लोगों को सर्दी से बचाने के उपाए करने चाहिएं। मेडिकल कॉलेज में कुछ दिनों में सर्दी से प्रभावित रोगियों की संख्या बढ़ी है।

Read More: Thriller Story: रफ्तार के नशे में चूर कार सवारों ने उजाड़ दिए दो परिवार, जिस बेटे को कंधे पर बिठाया उसकी अर्थी देख बेहोश हुए पिता

तीन वर्षीया बालिका को स्वाइन फ्लू
शहर में डेंगू व स्वाइन फ्लू ने फिर दस्तक दे दी है। तेज सर्दी के बावजूद रोगी सामने आ रहे है। चिकित्सा विभाग के अनुसार गुमानपुरा निवासी (3) साल की बालिका को 8 जनवरी को तेज सर्दी होने पर तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी निजी लैब में स्वाइन फ्लू की जांच कराई गई। जयपुर से आई जांच में उसे स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उधर, एमबीएस अस्पताल में भर्ती कोटा निवासी चन्द्रप्रकाश व बूंदी की मीना कुमारी को जांच में डेंगू हुआ है।

Read More: पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया तो कोर्ट ने दे डाली पति को 10 साल की सजा, ठोका 1 लाख का जुर्माना