
pie
कोटा . पत्रिका इन एजुकेशन एवं वाइब्रेंट अकादमी की ओर से इस वर्ष भी पाई समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कोर्स करवाए जाएंगे। इन कोर्स को कर गर्मी की छुट्टियो का उपयोग कर सकेंंगे। कैंप दादाबाड़ी स्थित मोदी कॉलेज में 15 मई से शुरू होगा, जो 6 जून तक चलेगा। कैंप में भाग लेने के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पंजीयन आवेदन नि:शुल्क रहेगा।
चार भागों में होगा कैंप
लोगों की सुविधा व अभिरूचि को देखते हुए समर कैंप को चार भागों में बांटा गया है। कैंप के तहत एरोबिक, सेल्फ डिफेंस, योगा, बास्केटबाल, बेडमिंटन, इवेंट मैनेजमेंट, एंकरिंग, हिप हॉप डांस, इंडो कोन्टेंपोपेरी डांस, इंटियर डिजाइन, पर्सनलिटी डवलपमेंट, फोटोग्राफी, स्केटिंग, स्पोकन इंग्लिश, बेली डांस, एथिकल हैकिंग साइबर सिक्यूरिटी, प्रिंट, डिजिटल व इलेक्ट्रोनिक मीडिया, किचन गार्डनिंग एण्ड बोंजाई का प्रशिक्षण भी शामिल रहेगा।
Read More:कोटा का ऐसा पार्क जहां हाथी है चोटिल और टूटे हुए है हरिण के सींग
कैंप के दौरान फैशन डिजाइनिंग ब्यूटिकेयर स्क्रीन व हेयर स्पा, हैंड राइटिंग, मेहंदी, पेंटिंग व चित्रकला, गिटार व सिंथेसाइजर प्ले, वाटर कलरिंग कार्टन मेकिंग, वेस्टर्न डांस, बेसिक कम्प्यूटर, थिएटर बॉलीवुड डांस, केलीग्राफी, जूड़ो, कथक, सालसा, अबेकस, टेबिल टेनिस, समेत कई कोर्स करवाए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए 97847 -42324, 90036-99405) पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Read More:शाम ढलने के बाद नज़र आए पैंथर, भालू और सियार
राजस्थान पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर 5 मई से
राजस्थान पत्रिका की ओर से 5 से 13 मई तक मल्टीपरपज स्कूल मैदान में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। यहां एक ही छत के नीचे खरीदारी से लेकर मनोरंजन व खान-पान जैसी सभी सुविधाएंं मिलेगी। घर को सजाने के लिए कई प्रकार के उत्पाद यहां उपलब्ध होंगे। फेयर में सभी स्टॉल पूर्णतया वाटर प्रूफ डोम में बनाई जाएंगी।
फेयर में साडिय़ां, पुस्तकें, फर्नीचर, खिलौने, शिक्षा संबंधी जानकारी, मोबाइल, ऑटो मोबाइल्स से संबंधी जानकारियां, गृहसज्जा के सजावटी सामान, सहारनपुर का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, चमड़े के उत्पाद, आचार व मुरब्बे, मसाले, नमकीन, पापड, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैण्डलूम, हैण्डीक्रॉफ्ट, रेडीमेड कपड़े उपलब्ध होंगे।
लजीज व्यंजन रहेंगे खास
खाने-पीने के लिए विशेष फूडजोन रहेगा, जहां अनेक प्रकार के लजीज व्यंजनों का जायका उपलब्ध होगा। इनमें मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुलचे, चाऊमीन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढ़ी कचोरी , छोले भटूरे, पिज्जा आदि व्यंजन उपलब्ध होंगे।
बच्चों के लिए भी खास
फेयर में मनोरंजन के लिए रंग-बिरंगी लाइटों से सजे विशेष प्रकार के झूले होंगे। इनमें ब्रेकडांस, कोलम्बस, डे्रगन, कटर पिल्लर, कार, जीप, बोन्सी, मिक्की माऊस आदि अनेक प्रकार के झूले होंगे, जिसमें बच्चे परिवार सहित मौज-मस्ती का आनन्द लेंगे। मेगा ट्रेड फेयर से सबंधित अधिक जानकारी व स्टॉल बुकिंग के लिए 9829037371 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Published on:
02 May 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
