
water problem in kota, highway jam
कोटा . पानी की समस्या से जूझ रहे करणी नगर के बाशिंदों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों ने कोटा-चित्तौड़ हाइवे पर जाम लगा दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताने लगे। सूचना पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका मौके पर पहुंचे और सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। बाशिंदों ने स्थानीय पार्षद और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया। हंगामा होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और समझाइश कर जाम हटवाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी पानी की मांग पर अड़े रहे।
इस दौरान वाहन चालक व राहगीर जाम में फंसे रहे। तेज गर्मी में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया और हल्का बल प्रयोग कर लोगों को वहां से हटाया। इस बीच कांगे्रस कार्यकर्ता भी प्रदर्शनस्थल पर पहुंच गए और नारेबाजी कर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। थोड़ी देर बाद उच्चाधिकारियों के शीघ्र ही क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने के आश्वासन पर जाम हटा दिया गया।
पानी के लिए करना पड़ता है रतजगा
प्रदर्शन कर रहे बाशिंदों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। रात-रात भर जागकर पानी का जुगाड़ करना पड़ता है। कई बार स्थिति ऐसी होती है कि खाना बनाने के लिए भी घर में पानी नहीं होता। ऐसे में उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वहीं, कम दबाव से जलापूर्ति होने से पानी घर की दहलीज भी पार नहीं कर पाता। जरूरत के मुताबिक पानी नहीं पाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे पहले स्थानीय वार्ड पार्षद और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया था लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।
पानी नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन
नेता प्रतिपक्ष सुवालका ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि जल्द ही पानी की समस्या का उचित समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे। चेताया पानी नहीं मिला तो अधिकारियों को कुर्सी पर बैठने नहीं देंगे।
Published on:
02 May 2018 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
