10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं से छेड़खानी के बाद कोटा के सुकेत में हुआ बवाल, आमने-सामने आए दो समुदाय

दो छात्राओं से छेड़छाड़ करने और उन्हें रिवाल्वर दिखाकर धमकाने के बाद सुकेत में सोमवार को दो समुदाय आमने सामने आ गए।

2 min read
Google source verification
Molestation of Girls in Kota, Molestation of Girls in Rajasthan,  People protest in kota, Communal Tension in Kota, Rajasthan patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News, Communal Tension in Suket

People protest after molestation of girls

सुकेत की दो छात्राओं के साथ एक समुदाय के युवकों ने छेड़छाड़ करने के बाद घटना की जानकारी घरवालों को ना देने के लिए रिवाल्वर दिखाकर धमकाया। जिसके बाद सुकेत और रामगंजमंडी में छात्राओं से जुड़ा समुदाय भड़क गया। आरोपित समुदाय की गुमटियों को गिराने से विवाद और बढ़ गया। हालात तनाव पूर्ण होने के बाद कोटा के जिला कलक्टर रोहित गुप्ता और एसपी ग्रामीण ने सुकेत पहुंच कर मोर्चा संभाला। हालात को देखते हुए कोटा से सुकेत के लिए विशेष पुलिस जाप्ता भेजा गया है।







झालावाड़ में एक समुदाय की छात्राओं से दूसरे समुदाय के युवकों ने छेड़ दिया। उन्हें रिवाल्वर दिखाकर धमकाया भी गया। इसके बाद छेड़खानी की घटना की सूचना मिलते ही सुकेत में छात्राओं के समुदाय को लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर थाना घेर लिया। थाने के बाहर हंगामा कर रही भीड़ आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

Read More: संस्कृत, जेडीबी कॉमर्स और लॉ कॉलेज पर निर्दलीयों का कब्जा

तोड़फोड़ से बढ़ा टकराव

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित युवक के पिता की सुकेत थाने के पास ही थड़ी है। जिसकी खबर लगते ही भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उसे तोड़ दिया। जिसके बाद युवकों के समर्थन में भी उनके समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए। जिससे दोनों समुदायों के बीच टकराव के हालात बन गए। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर रोहित गुप्ता और एसपी ग्रामीण मय जाप्ते के सुकेत पहुंच गए। कोटा से विशेष जाप्ता भेजने के बाद कस्बे के हालात काबू में आए।

Read More: घर में घुसकर युवक पर किया तलवार से हमला, काट डाला हाथ

छात्राओं ने पुलिस को दी शिकायत

पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के सुकेत पहुंचने के बाद दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों को बुलाकर उनके साथ समझाइस की। हालात को देखते हुए कस्बे के हर चौराहे पर पुुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है। जिसके बाद कस्बे में तनावपूर्ण शांति का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर छेड़छाड़ की शिकार हुई छात्राओं ने सुकेत थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को शिकायत सौंप दी है।