
आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला,आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला,आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला,आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला,आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला,आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला,आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला,आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला,आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला,आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला,आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी- बिरला
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को मंडाना में प्रबुद्धजनों ने से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में सेवाभाव से काम करें। प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में हम उसके साथ होंगे तो उसके मन में हमारे प्रति भरोसा बनेगा तथा आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी है। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने भी संबोधित किया।
आजादी के 75 साल बाद भी बिजली नसीब नहीं
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिरला को लोगों ने क्षेत्र की बिजली सड़क एवं पेयजल समस्या से अवगत करवाया। भंवरिया सरपंच कजोड़ीलाल गुर्जर की मौजूदगी में मंदिर गढ़ के बाशिंदों ने बिजली समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी मंदिर गढ़ में बिजली नसीब नहीं है। मादलिया सरपंच भरत सिंह ने जनता जल योजना के तहत बनने वाली पानी की टंकी का निर्माण नहीं होने मंडाना मंडल के कार्यकर्ताओं ने रावठा रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मंडाना रखने लिफ्ट सिंचाई परियोजना एवं खेल स्टेडियम निर्माण की मांग रखी। कसार एवं केवल नगर के वासियों ने केवल नगर से कसार तक आ रही 11 केवी लाइन को आबादी से बाहर रखने के लिए तथा कसार में श्मशान मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण से अवगत कराया तथा कोलाना वासियों ने चेक डैम निर्माण की मांग रखी इसके अलावा क्षेत्रवासियों ने मंडाना सहित कई गांवों में पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए टैंकर से जलापूर्ति कराने की मांग रखी। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान शीघ्र करवाया जाएगा।
Published on:
27 Apr 2023 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
