20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

गंदगी हो गई दूर , अब नलों में आ रहा साफ पानी

कोटा. कोचिंग नगरी के राजीव गांधी नगर क्षेत्र में अब नल के पानी से गंदगी दूर हो गई है। अब क्षेत्रवासियों को साफ व स्वच्छ पानी मिल रहा है। क्षेत्रवासी सप्ताह भर से गंदे पानी की समस्या से परेशान हो रहे थे। नलों में इंतना गंदा पानी आ रहा था कि लोग पानी को नहाने के उपयोग में भी नहीं ले पा रहे थे।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

May 18, 2023

कोटा. कोचिंग नगरी के राजीव गांधी नगर क्षेत्र में अब नल के पानी से गंदगी दूर हो गई है। अब क्षेत्रवासियों को साफ व स्वच्छ पानी मिल रहा है। क्षेत्रवासी सप्ताह भर से गंदे पानी की समस्या से परेशान हो रहे थे। नलों में इंतना गंदा पानी आ रहा था कि लोग पानी को नहाने के उपयोग में भी नहीं ले पा रहे थे।

पत्रिका के पाठकों की सूचना पर पत्रिका की टीम मौके पर पहुंची और 15 मई के अंक में लोगों की पेयजल संबिन्धत समस्या को ‘राजीव गांधी नगर में आ रहा गंदा पानी ‘शीर्षक के साथ प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया । नगर विकास न्यास व जलदाय विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और जलापूर्ति की व्यवस्थाओं में सुधार किया।

क्षेत्र में प्रारंभिक तौर पर गत दिनों से नए 50 एमएलडी के वाटर फिल्टर प्लांट से जलापूर्ति शुरू की थी। इससे पाइपों में जमा गंदगी व जंग पानी के साथ घरों तक पहुंच रहा था। नए-पुराने राजीव गांधी नगर क्षेत्र में करीब 25000 कोचिंग छात्र रहते हैं। उन्हें मजबूरन बाजार से मंगवाकर पानी पीना पड़ रहा था। जानकारी के अनुसार अब जलदाय विभाग ने पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जलापूर्ति शुरू कर नई लाइनों को फिर से वॉश करना शुरू किया।