26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बरसात में फिर उठानी पड़ेगी लोगों को परेशानी

दस फीट उठेगी सड़क, 28 को खुलेंगे टेंडर

2 min read
Google source verification
इस बरसात में फिर उठानी पड़ेगी लोगों को परेशानी

इस बरसात में फिर उठानी पड़ेगी लोगों को परेशानी

कोटा. जिले के खैराबाद से रामगंजमंडी प्रतिदिन सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों, बाइक सवार व वाहन चालकों को खैराबाद की सीमा में प्रवेश करने वाले सड़क मार्ग के गहरे गड्ढ़ों से होकर इस बरसात में भी सावधानी से निकलना होगा। राज्य सरकार ने इस सड़क मार्ग को सुधारने के लिए 35 लाख की राशि तो स्वीकृत की है लेकिन इस साल बरसात में यह कार्य चालू नहीं हो पाएगा। ऐसे में लोगों की परेशानी बरकरार रहेगी।
खैराबाद से रामगंजमंडी की यह क्षतिग्रस्त सड़क चौधरी कृषि फार्म से शुरू होती है जो बाईपास सड़क तक जाती है। करीब तीन सौ मीटर की यह सड़क बरसात में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच जाती है। हालांकि यह हिस्सा सीमेंट सड़क का बना हुआ है, लेकिन बरसात होने पर जब सड़क में जलभराव होता है और पानी की निकासी नहीं होती तो निरंतर जल भराव से सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं। बरसात थमने पर निर्माण विभाग की तरफ से गहरे गड्ढे का पेच भरा जाता है लेकिन मामूली बरसात होने पर मसाला पानी में बह जाता है और गड्ढे फिर परेशानी का सबब बन जाते हैं। करीब दो दशक से अधिक समय की इस परेशानी को निर्माण विभाग ने स्वीकृति दिलाकर भविष्य की इस परेशानी को दूर तो किया है लेकिन संभव है विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सकेगी।
28 जून को खुलेगी निविदा
तीन सौ मीटर की 35 लाख लागत की स्वीकृत सड़क की निविदा निर्माण विभाग की तरफ से आमंत्रित की हुई है। तीस लाख की राशि की यह निविदा 28 जून को खुलेगी। इसके बाद स्वेदक को कार्यादेश सौंपे जाएंगे। बरसात का समय होने से सड़क का कार्य संवेदक चालू नहीं कर पाएगा। ऐसे में सितंबर में इसकी शुरुआत होने की संभावना है।
दस मीटर उठेगी सड़क
अभी तीन सौ मीटर सड़क नीचे और उसकी साइड उपर होने के बाद बरसाती पानी की निकासी की नाली सड़क किनारे बनी हुई नहीं है। निर्माण विभाग इस सड़क को दस फुट सीसी करके उठाएगा, ताकि सड़क की साइड सड़क लेवल से नीचे रहे। सड़क उठेगी तो सड़क पर बरसाती पानी नहीं आएगा।