7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

3 लाख से कम आय वालों के घर बनाने का सपना होगा साकार, सरकार ने PMAY में ये किया बड़ा बदलाव

Big Good News: इस बार योजना में 3 लाख रुपए प्रति वर्ष तक की आय वाले लोगों को भी शामिल किया गया है। यानि जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए से कम है और उनके पास खुद का आवास नहीं है, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Mar 20, 2025

Pradhan Mantri Awas Yojana: शहरी निकाय क्षेत्र में अपना खुद का पक्का घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और पात्र लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 0.2 की शुरुआत कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए राजस्थान सरकार को बजट जारी कर दिया है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना में सांगोद नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को योजना के तहत पक्के आवास की सुविधा मिलेगी। इस बार योजना में 3 लाख रुपए प्रति वर्ष तक की आय वाले लोगों को भी शामिल किया गया है। यानि जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए से कम है और उनके पास खुद का आवास नहीं है, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे।

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: राजस्थान में कैसे पूरा होगा घर का सपना, पीएम आवास योजना को लेकर सामने आई यह अपडेट

ये दस्तावेज जरूरी

योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसमें पहचान पत्र, पते का प्रमाण, आय प्रमाण पत्र और बैंक खाते की जानकारी अपलोड करनी होगी। योजना का मुय उद्देश्य गरीब एवं निन आय वर्ग के लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक हर परिवार के पास अपना खुद का मकान हो। इस योजना से शहरी क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा।

इतने आवास स्वीकृत

सूत्रों की माने तो राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति और 2.0 योजना को लेकर गत दिनों जयपुर में बैठक हो चुकी है। जिसमें नगरीय निकायों से प्राप्त प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को स्वयं का पक्का आवास निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपए की अनुदान राशि मिलेगी। जिसमें से केंद्र सरकार की ओर से 1 लाख 50 हजार रुपए की अनुदान राशि मिलेगी। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 1 लाख रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली से आई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान के इस जिले में बनेंगे 4 ओवरब्रिज व अंडरब्रिज

योजना में आवेदन प्रक्रिया चल रही है। योजना में पात्रता रखने वाले लोग अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मनोज मालव, अधिशासी अधिकारी