9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: शादी का बुलावा देने गए थे, मौत आ गई निमंत्रण में, एक साथ उठी तीन अर्थियां

जिस परिवार में कुछ समय पहले तक बेटी की शादी की खुशी का माहौल था। वह कुछ ही देर में मातम में बदल गया। हंसते-गाते परिवार में कोहराम मच गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 22, 2018

road accident

कोटा . जिस परिवार में कुछ समय पहले तक बेटी की शादी की खुशी का माहौल था। वह कुछ ही देर में मातम में बदल गया। हंसते-गाते परिवार में कोहराम मच गया। एक साथ तीन शव घर पहुंचे तो न केवल उस परिवार में वरन् पूरे मोहल्ले के लोगों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे।

Read More: कोटा में डबल मर्डर: पति के बाहर निकलते ही घर में घुसा हत्यारा, गोलियों से मां-बेटे को भून डाला

यह माहौल था केशवपुरा रामजानकी मंदिर की गली निवासी मार्बल व्यवसायी सम्पत राज शर्मा के परिवार का। सम्पत राज के परिवार का भीलवाड़ा से लौटते समय रविवार देर रात को डाबी थाना क्षेत्र में टोल नाके के पास कार पलटने से हादसा हो गया। जिसमें सम्पत राज (58), उनकी पत्नी सीमा (54) और पुत्र वधु नीतू (36) पत्नी दीपक की मौत हो गई। जबकि छोटे बेटे मनीष(28) व पोती जिया(8) के गम्भीर चोट लगने से दोनों को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाबी थाने के एएसआई इरशाद खान ने बताया कि सीमा व नीतू का शव बिना पोस्टमार्टम के ही परिजन घर लेकर गए जबकि सम्पतराज का पोस्ट मार्टम कर शव घर पहुंचा। जैसे ही तीनों की एक साथ अर्थियां उठी तो मोहल्ले का पूरा माहौल गमगीन हो गया।

Read More: डबल मर्डर: गोली लगने से पहले मां ने दो साल की बेटी को घर से बाहर फेंका, बच गई जान

सम्पत राज के दामाद राजकुमार शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी नीलम की 6 फरवरी को और बेटीे मनीष की जून में शादी होने वाली है। सम्पत राज अपने परिवार के साथ मनीष के ससुराल भीलवाड़ा में बेटी की शादी का कार्ड देने गए थे। वहां से रात करीब 9.30बजे कार से रवाना हुए। कार मनीष चला रहा था। रात करीब 1 बजे डाबी थाना क्षेत्र में टोल नाके के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई औरखाई में़ जा गिरी। जिससे कार में सवार सभी 5 लोग दब गए।

Read More: डबल मर्डर: मां के कनपटी पर और मासूम बेटे के सीने पर मारी गोली, खून से सनी दीवारें

स्थानीय लोगों व पुुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। सम्पत राज की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि शेष अन्य चारों घायलों को एम्बूलेंस की सहायता से तलवंडी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने सीमा व नीतू को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दोनों का पोस्ट मार्टम नहीं कराया और उनके शव लेकर घर चले गए। वहीं दोपहर बाद सम्पत राज का पोस्ट मार्टम के बाद शव घर पहुंचा। जबकि मनीष के हाथ व सिर में चोट लगने से आईसीयू में व जिया के सिर व कंधे में चोट लगने से इलाज किया गया।

Read More: डबल मर्डर: पत्नी और बेटे की खून से सनी लाश देख फफक पड़ा पिता, बोला-हैवान ने उजाड़ दिया मेरा परिवार

पहले भी हो चुकी है दम्पति की मौत

गौरतलब है कि इससे पहले भी गत वर्ष भी डाबी थाना क्षेत्र में ही कार ट्रोले की टक्कर से महावीर नगर निवासी दम्पति की मौत हो चुकी है।