
कोटा . जिस परिवार में कुछ समय पहले तक बेटी की शादी की खुशी का माहौल था। वह कुछ ही देर में मातम में बदल गया। हंसते-गाते परिवार में कोहराम मच गया। एक साथ तीन शव घर पहुंचे तो न केवल उस परिवार में वरन् पूरे मोहल्ले के लोगों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे।
यह माहौल था केशवपुरा रामजानकी मंदिर की गली निवासी मार्बल व्यवसायी सम्पत राज शर्मा के परिवार का। सम्पत राज के परिवार का भीलवाड़ा से लौटते समय रविवार देर रात को डाबी थाना क्षेत्र में टोल नाके के पास कार पलटने से हादसा हो गया। जिसमें सम्पत राज (58), उनकी पत्नी सीमा (54) और पुत्र वधु नीतू (36) पत्नी दीपक की मौत हो गई। जबकि छोटे बेटे मनीष(28) व पोती जिया(8) के गम्भीर चोट लगने से दोनों को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाबी थाने के एएसआई इरशाद खान ने बताया कि सीमा व नीतू का शव बिना पोस्टमार्टम के ही परिजन घर लेकर गए जबकि सम्पतराज का पोस्ट मार्टम कर शव घर पहुंचा। जैसे ही तीनों की एक साथ अर्थियां उठी तो मोहल्ले का पूरा माहौल गमगीन हो गया।
सम्पत राज के दामाद राजकुमार शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी नीलम की 6 फरवरी को और बेटीे मनीष की जून में शादी होने वाली है। सम्पत राज अपने परिवार के साथ मनीष के ससुराल भीलवाड़ा में बेटी की शादी का कार्ड देने गए थे। वहां से रात करीब 9.30बजे कार से रवाना हुए। कार मनीष चला रहा था। रात करीब 1 बजे डाबी थाना क्षेत्र में टोल नाके के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई औरखाई में़ जा गिरी। जिससे कार में सवार सभी 5 लोग दब गए।
स्थानीय लोगों व पुुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। सम्पत राज की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि शेष अन्य चारों घायलों को एम्बूलेंस की सहायता से तलवंडी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने सीमा व नीतू को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दोनों का पोस्ट मार्टम नहीं कराया और उनके शव लेकर घर चले गए। वहीं दोपहर बाद सम्पत राज का पोस्ट मार्टम के बाद शव घर पहुंचा। जबकि मनीष के हाथ व सिर में चोट लगने से आईसीयू में व जिया के सिर व कंधे में चोट लगने से इलाज किया गया।
पहले भी हो चुकी है दम्पति की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले भी गत वर्ष भी डाबी थाना क्षेत्र में ही कार ट्रोले की टक्कर से महावीर नगर निवासी दम्पति की मौत हो चुकी है।
Published on:
22 Jan 2018 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
