26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS: कोटा का यह गांव करेगा मतदान का बहिष्कार, ढोल-नगाड़ों के साथ की घोषणा, वजह जानकर रह जाओगे दंग

कस्बे में अब चुनाव नजदीक आते ही ग्रामीण विकास को लेकर लामबंद होने लगे हैं। यहां के बाशिन्दों ने गांव में विकास कार्य नहीं होने पर आक्रोश जुलूस निकाला मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Nov 22, 2018

Election Boycotts

BIG NEWS: कोटा का यह गांव करेगा मतदान का बहिष्कार, ढोल-नगाड़ों के साथ की घोषणा, वजह ऐसी-ऐसी जानकर रह जाओगे दंग

सुल्तानपुर. कस्बे में अब चुनाव नजदीक आते ही ग्रामीण विकास को लेकर लामबंद होने लगे हैं। वार्ड 2 के बाशिन्दों ने विकास कार्यों की मांग को लेकर गुरुवार को आक्रोश जुलूस निकाला और मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी।

Raj election 2018: वसुंधरा और पायलट को बागियों की चुनौती, बोले- जूते की नोक पर रखते हैं ऐसे ऑफर, तैयार रहें, रण में दिखाएंगे तेवर

वार्डवासियों का कहना है कि बार-बार विकास कार्यों के लिए कोरा आश्वासन मिलता है। ऐसे में गुरुवार को वार्ड पंच मीरा बाई के नेतृत्व में मतदान बहिष्कार के बैनर बनवाकर ढोल नगाड़ों के साथ कस्बे में जुलूस निकाला। जुलूस वार्ड 2 से शुरू हुआ और मंडी गेट, विद्यापीठ, भोरा चौराहे, बस स्टैण्ड से चूड़ी मार्केट, गांधी चौक होता हुआ उपतहसील पहुंचा। यहां कानूनगो भैरूलाल शर्मा को जिला कलक्टर के नाम 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो सभी 7 दिसम्बर को मतदान का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

Raj Election 2018: भाजपा और कांग्रेस के ये हैं वो चर्चित नारे, जिनके दम पर राजस्थान में बदली सरकारें...

कई बार लगाई गुहार-

वार्डवासी मोहरचंद पहाडिय़ा, सुरेन्द्र, बाबूलाल गोचर व सुरेश राठौर आदि ने बताया कि कस्बे के वार्ड 2 में कुल 750 से अधिक मतदाता होने के बावजूद सड़क तक नहीं है। बारिश के दिनों में 2-2 फीट के कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। ग्राम पंचायत में कई बार सड़क के लिए गुहार लगाई तो विधायक को भी समस्या बताई लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में सब्र का बांध टूटने लगा है। वार्डवासियों ने ज्ञापन में वार्ड के पास से गुजर रही खाड़ी पर पुलिया निर्माण करने, वार्ड संख्या 1 व 2 को आबादी में कन्वर्ट करने, वार्ड में स्वीकृत सड़क का निर्माण कराने, वार्ड के विद्युत पोलों पर रोड लाइटें लगवाने की मांग की। इस अवसर पर जमनालाल प्रजापति,राजेश बाई,धर्मराज समेत कई मौजद थे।

Raj election 2018: देखिए, फेक न्यूज पर जर्मनी में 400 करोड़ का जुर्माना और हमारे यहां सिर्फ जांच