23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

ABP KOTA : एबीपी में सुनाई देगी शेर व बाघ की दहाड़

ABP KOTA : कोटा. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क (AB PARK KOTA : )में दर्शकों को वन्यजीवों की कमी नहीं खलेगी। पार्क भी शेर व बाघ की दहाड़ से गूंजेगा।पार्क में लंबे समय से बाघ व शेर की कमी महसूस की जा रही थी। अब यह कमी जल्द दूर होगी। सीजेडए व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की ओर से पार्क में शेर व बाघ लाने की अनुमति मिल गई है।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jan 31, 2023

ABPKOTA: कोटा. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क (ABP )में दर्शकों को वन्यजीवों की कमी नहीं खलेगी। पार्क भी शेर व बाघ की दहाड़ से गूंजेगा।पार्क में लंबे समय से बाघ व शेर की कमी महसूस की जा रही थी। अब यह कमी जल्द दूर होगी। सीजेडए व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की ओर से पार्क में शेर व बाघ लाने की अनुमति मिल गई है।

जानकारी के अनुसार जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक बाघ की जोड़ी व एक शेर को लाकर कोटा के बायोलॉजिकल में शिफ्ट किया जाएगा। केन्द्रीय जू प्राधिकरण (सीजेडए) की अनुमति मिलने के बाद विभाग ने वन्यजीवों की शिफ्टिंग की तैयारी कर ली है। विभाग के अधिकारियों अनुसार सप्ताह भर में वन्यजीवों की शिफि्टंग हो सकती है।

इन वन्यजीवों को लाने की थी योजना

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभेड़ा में बाघ, शेर, इंडियन फोक्स, स्लॉथ बियर तथा हिमालियन भालू को लाने की योजना है। इनमें से शेर व बाघ की जोड़ी लाने की स्वीकृति मिल गई है।इनकी स्वीकृति के बाद विभाग अब इंडियन फोक्स लाने के प्रयास भी तेज कर दिए हैं। बायोलॉजिकल पार्क में अभी चिंकारे, ब्लेक बक, चीतल, नीलगाय, सांभर, हाईना, भेडि़ए, सियार, पैंथर समेत 80 के करीब वन्यजीव हैं। पक्षी व सरीसृप वर्ग के कुछ जीव पुराने चिडियाघर में हैं।

गत वर्ष अभेड़ा को खोला था दर्शकों के लिए

गौरतलब है कि वर्ष 2021 में वन्यजीवों को नयापुरा िस्थत पुराने चिडि़याघर से अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद गत वर्ष जनवरी में पार्क को दर्शकों के लिए खोल दिया गया था, लेकिन शेर-बाघ व अन्य वन्यजीवों की कमी लोगों को खल रही थी। अब जल्द वन्यजीव प्रेमियों की यह शिकायत दूर हो जाएगी। हालांकि शेर व बाघ को लाने की पूर्व में भी स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन लेकिन देरी के कारण दोबारा स्वीकृति मांगी गई थी।

जैसा कि इन्होंने बताया

केन्द्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण से शेर व बाघ को लाने की स्वीकृति मिल गई है। जल्द दोनों वन्यजीवों को शिफ्ट करने की योजनो है। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है।– शारदा प्रताप सिंह, मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव