22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीजी मेडिकल सीट : नए ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम पर देनी होगी सूचना

मेडिकल संस्थानों को पीजी-मेडिकल सीटों से संबंधित प्रवेश सूचना भेजने के निर्देश जारी

less than 1 minute read
Google source verification
पीजी मेडिकल सीट : नए ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम पर देनी होगी सूचना

पीजी मेडिकल सीट : नए ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम पर देनी होगी सूचना

कोटा. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली ने देश के सभी मेडिकल संस्थानों को पीजी मेडिकल सीटों पर शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में प्रवेशित विद्यार्थियों की संपूर्ण सूचना तय समय सीमा में काउंसिल को भेजने के निर्देश जारी किए हैं।

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रधान सलाहकार के हस्ताक्षर से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन सभी मेडिकल संस्थानों के प्रमुखों को जारी किया गया। इसमें प्रवेश संबंधी जानकारी 10 अगस्त तक काउंसिल द्वारा निर्धारित ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की बात कही। मेडिकल संस्थानों को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज की हार्डकॉपी काउंसिल को भेजने की आवश्यकता नहीं है।

नोटिफिकेशन में बताया कि प्रवेश प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए नया ऑनलाइन सिस्टम 24 जुलाई से कार्य करना प्रारंभ होगा। देशव्यापी मेडिकल संस्थानों को मेडिकल पीजी सीटों से संबंधित प्रवेश सूचना इस ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम पर ही अपलोड करनी होगी।

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 24 जुलाई से 10 अगस्त तक की तय समय सीमा में प्रवेश संबंधी सूचना अपलोड नहीं करने पर जारी शैक्षणिक सत्र तथा आगामी शैक्षणिक सत्रों में काउंसिल द्वारा मेडिकल संस्थान को जारी की जाने वाली अनुमतियों एवं अनुशंसाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। यदि किसी मेडिकल संस्थान द्वारा ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम पर मेडिकल पीजी सीट पर विद्यार्थी के प्रवेश से संबंधित गलत सूचना अपलोड की जाती है तो संस्थान के विरुद्ध कानून सम्मत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


मॉनिटरिंग के ये बिंदु
- सभी सीटों पर प्रवेश नीट पीजी प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होने आवश्यक हैं।
- कोई भी प्रवेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद का नहीं होना चाहिए।
- काउंसिल द्वारा निर्धारित की गई सीटों की संख्या से अधिक प्रवेश वर्जित है।
- प्रवेश प्रक्रिया के दौरान काउंसिल द्वारा तय किए गए नियमों एवं मानकों की पालना वांछनीय है।
- विद्यार्थियों को संबंधित राज्य के नियमानुसार स्टाइपेंड जारी किया जाना भी आवश्यक है।