कोटा. अक्षय तृतीया का अबूझ सावा कई युवकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। शहर में इस अबूझ सावे पर मंगलवार मांगलिक आयोजन हुए। इनमें शहर भर में 300 से 350 शादियां हुई। किसी ने समाज के हजारों लोगों की मौजूदगी में फैरे लिए। मंगलवार को माली , गुर्जर, कीर केवट, खटीक व सर्वाजातीय समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन हुए।लोगों ने शुभकामनाएं व आशीर्वाद और साथ में उपहार दिए। अक्षय तृतीया पर कई जगहों पर मांगलिक आयोजनों की रौनक बिखर रही थी। कहीं सामुदायिक भवनों में शहनाई गूंज रही थी, कहीं बारात में विवाह उत्सव का उल्लास छाया हुआ था। सर्वजातीय व माली समाज का सामूहिक विवाह हुआ