Accident: अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में अनन्तपुरा तिराहा पर रविवार शाम करीब 4.30 बजे सडक़ पर फैली गिट्टी पर बाइक फिसलने से चालक सडक़ पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप चालक को रौंदते हुए निकल गई। चालक वाहन को खड़ा कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है।
यह भी पढ़ें : तू आजकल ज्यादा नेतागिरी कर रहा है… और शुरू कर दी युवक से मारपीट
प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद इमरान ने बताया कि बाइक सवार रोड नं 7 से अनन्तपुरा तिराहे पर आया और सडक़ पर फैली गिट्टी में उसकी बाइक फिसल गई जिससे बाइक सहित चालक नीचे गिर गया। इसी दौरान एरोड्रम की तरफ से तेज गति से आ रहा पिकअप वाहन उसे कुचलता हुआ आगे निकल गया। पिकअप के टायर युवक के पेट के ऊपर से निकले और थोड़ी दूर तक वाहन उसे घसीटते हुए भी ले गया। चालक पिकअप को खड़ा कर भाग गया। सूचना पर अनन्तपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
एएसआई रामसिंह ने बताया कि मृतक तलाबगांव अनन्तपुरा निवासी गोपाल भील (40) भामाशाहमंडी के आसपास पत्थर के स्टॉक पर मजदूरी का काम करता है। मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था। अनन्तपुरा तिराहे पर पिकअप वाहन ने उसे कुचल दिया। गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। शाम का समय हो जाने पर पोस्टमार्टम सोमवार सुबह करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन के आधार पर चालक को भी पकड़ लिया जाएगा।