पाई मेगा शो में प्रतिभागियों ने जमकर लगाए ठुमके …….देखिये तस्वीरे
कोटा. राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से पाई समर कैंप के मेगा शो का शनिवार को समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अतिथियों ने प्रतिभागियों व प्रशिक्षकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।