
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
कोटा. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन का संकट नहीं हो, इसके लिए केन्द्र सरकार ने नि:शुल्क गेहूं बांटने के लिए आवंटन कर दिया गया है। प्रदेश में पात्र लोगों को नि:शुल्क गेहूं का वितरण 15 अप्रेल के बाद किया जाएगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राज्य में अप्रेल माह के गेहूं का आवंटन किया गया है। अंत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल व अन्य श्रेणी (खाद्य सुरक्षा योजना) के लोगों को अप्रेल माह में पांच किलो गेहूं निशुल्क वितरित किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामले विभाग ने सभी जिला रसद अधिकारियों को आवंटन का पत्र भेज दिया है। गेहूं का उठाव भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
राशन डीलरों को पोश मशीन के आंकड़ों के आधार पर गेहूं का आवंटन किया गया है। अभी तक राशन की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगों को ही गेहूं दिया जा रहा था। अब स्टेट बीपीएल व अन्य श्रेणी के लोगों को भी राशन कार्ड के आधार पर पांच किलो गेहूं निशुल्क दिया जाएगा। इसका वितरण 15 अप्रेल के बाद होगा।
उधर पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से की मांग, एपीएल परिवारों को भी दिया जाए गेहूं
पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा को पत्र लिखकर मांग की है कि कोटा जिले में खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों को भी कोरोना महामारी के इस कठिन समय में रियायती दर पर राशन देकर राहत प्रदान की जानी चाहिए। राजावत ने पत्र में लिखा कि कोटा जिले में करीब तीन लाख राशन सामग्री लेने से वंचित हंै। खाद्य सुरक्षा योजना से पहले जिन लोगों को राशन मिलता था, उन्हें नियमों में शिथिलता देते हुए रियायती दर पर गेहूं दिया जाना चाहिए। योजना में भी सैकड़ों आवेदन नगर निगम और उपखण्ड अधिकारी के यहां लम्बित चल रहे हैं। इस कठिन समय में जरूरतमंदों और गरीब तबकों को राशन कार्ड के आधार पर गेहूं दिए जाने की व्यवस्था शुरू की जानी चाहिए।
Published on:
07 Apr 2020 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
