script10 हजार का लोन और यदि यह करते है तो आपको मिलेगा 1200 रुपए का कैश बैंक | PM SVANidhi scheme Know What is This Yojana Who Will Get | Patrika News
कोटा

10 हजार का लोन और यदि यह करते है तो आपको मिलेगा 1200 रुपए का कैश बैंक

स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा गारंटी मुक्त 10 हजार रुपए का ऋ ण

कोटाSep 21, 2020 / 08:29 pm

Ranjeet singh solanki

10 हजार का लोन और यदि यह करते है तो आपको मिलेगा 1200 रुपए का कैश बैंक

10 हजार का लोन और यदि यह करते है तो आपको मिलेगा 1200 रुपए का कैश बैंक

कोटा. नगर निगम कोटा उत्तर एवं कोटा दक्षिण द्वारा संचालित पीएम आत्म निर्भर निधि योजना के तहत शहरी क्षेत्र में कोरोना काल में स्ट्रीट वेंडर्स के ठप हुए व्यवसाय को आर्थिक सहायता देकर पुन: स्थापित करने के लिए रेहड़ी, ठेला अथवा सड़क किनारे, पटरी पर सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को बैंक की ओर से 10 हजार रुपए का गारंटी मुक्त ऋण दिया जा रहा है। आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि इस योजना के तहत 10 हजार रुपए का ऋ ण एक वर्ष के लिए दिया जाएगा। ऋ ण के 7 प्रतिशत ब्याज में छूट सब्सिडी के रूप में दी जाएगी। यदि आवेदक डिजिटल लेन देन अपने व्यापार के लिए करता है तो 1 वर्ष में 1200 रुपए का अधिकतम प्रोत्साहन कैश बैंक दिया जाएगा। पीएम आत्म निर्भर निधि योजना के तहत वेबसाइड से सीधे ऑन-लाईन आवेदन किया जा सकता है। साथ ही आवेदन ई-मित्र के माध्यम से भी किया जा सकता है। इस योजना के तहत नगर निगम में पंजीकृत स्ट्रीट वेन्डर्स के अलावा ऐसे गैर पंजीकृत स्ट्रीट वेन्डर्स जो कि 24 मार्च के पूर्व से स्ट्रीट वेन्डर्स का कार्य कर रहे हों भी आवेदन कर सकेंगे। ऐसे गैर पंजीकृत स्ट्रीट वेन्डर्स को 24 मार्च के पहले से कार्य करने का कोई प्रमाण आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा। आवेदन कर्ता को आवेदन के साथ अपना आधार, राशन कार्ड, बैंक पास बुक, वोटर आईडी तथा यदि आवेदक सर्वे शुदा हो तो सर्वे की रसीद संलग्न करने होंगे। आवेदक का मोबाईल नम्बर जिससे वह आवेदन करना चाहता है उसका मोबाईल नम्बर आधार से लिंक होना चाहिए।

Home / Kota / 10 हजार का लोन और यदि यह करते है तो आपको मिलेगा 1200 रुपए का कैश बैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो