
kota school
कोटा। राजकीय विद्यालयों में गुरुवार को कक्षा 1 से 4, 6, 7 और 9वीं और 11वीं का परिणाम घोषित किया गया। इनमें प्रथम तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। बालसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और नूतन प्रवेश वाले विद्यार्थियों का स्वागत माल्यार्पण करके किया गया। सिविल लाइन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉ. हर्षवद्र्धन ने बच्चों को स्वास्थ रहने के लिए टिप्स बताए। वहीं बीमारी से बचाव के लिए किशोर अवस्था में लगने वाले टीकों की जानकारी दी गई। विद्यालय में 24 बच्चों को उत्कृष्ट अंक लाने पर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत बच्चों ने भी उत्साहित होकर कहा, अगली कक्षा में वे और ज्यादा मेहतन करेंगे। यहां बालसभा में बच्चों ने कविता सुनाई। बच्चों की प्रभावी प्रस्तुति से अभिभावक भी मुग्ध हो गए। प्रधानाचार्य डॉ. कनक मीना ने सालभर चलने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने अभिभावकों से कहा, वे बच्चों को मार्गदर्शन करें और उनके समय निकालें। उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में विद्यालय में अभिरुचि शिविर लगाया जाएगा। इसके साथ विद्यालय में नामांकन बढ़ाने और बच्चों का ठहराव करने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक अभियान के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, शिक्षक कड़ी मेहनत करके राजकीय विद्यालयों के प्रति पढ़ाई के प्रति बनी आर्टिफिशियल छवि को दूर करके सकारात्मक माहौल बना सकते हैं।
जिले में शिक्षा में गुणात्मक सुधार, नामांकन अभिवृद्धि, एवं प्रवेशोत्सव की गतिविधियों के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए 58 अधिकारी नियुक्त किए गए। ये सभी विभिन्न विद्यालयों में गए और इस बात की जांच की कि विद्यालयों ने समय पर परीक्षा परिणाम जारी किया है या नहीं और परिणाम कैसा रहा। ये अधिकारी शिक्षा में गुणात्मक सुधार, नामांकन अभिवृद्धि, एवं प्रवेशोत्सव, बाल उत्सव, विद्यालय में ठहराव बढ़ाने तथा अन्य गतिविधियों व कार्यक्रमों के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं सम्बलन के लिए जिले में आगे भी नियमित निरागनी रखेंगे। अब विद्यालय आगामी 19 जून को खुलेंगे।
Published on:
09 May 2019 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
