26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: 1 दिन, 394 पुलिस टीमें, 983 अपराधी गिरफ्तार

'आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय' के अपने ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए कोटा रेंज पुलिस ने एक दिन में 983 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

Google source verification

‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय’ के अपने ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए कोटा रेंज पुलिस ने एक दिन में 983 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके लिए पुलिस की 394 टीमें बनाई गई, जिनमें 3150 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस महानिदेशक राजस्थान व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा के निर्देशानुसार रविवार को कोटा रेंज में अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में एक साथ अभियान चलाया गया। पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने जिलों में कार्रवाई की जानकारी दी। कोटा रेंज में ऐसी कार्रवाई पहली बार की गई है।

आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि कोटा रेंज में हत्या, हत्या के प्रयास, वांछित अपराधी, स्थायी वारंटी, उद्घोषित अपराधी, हार्डकोर, 299 सीआरपीसी में वांछित, अवैध हथियार रखने वाले अपराधी, सोशल मीडिया पर धमकाने, अवैध खनन व कम से कम 3 प्रकरणों में चालान पेश हो चुके अपराधियों की धरपकड़ के लिए रेंज के सभी जिलों में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इससे पूर्व अपराधियों को चिन्हित कर अवैध गतिविधियों, उनके घरों व ठिकानों, अपराधियों की आय, सम्पत्ति व परिजनों की आय की सूचना एकत्र की गई।

पुलिस की 394 टीमें बनाई गई
आईजी ने बताया कि अभियान के दौरान रेंज में कोटा, कोटा ग्रामीण, बारां, झालावाड़ व बूंदी में एएसपी, पुलिस उपाधीक्षक, थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की अलग-अलग 394 टीमें बनाई गई। टीमें ने एक साथ 997 स्थानों पर दबिश देकर 984 लोगों को डिटेन किया। इनमें से 983 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया, उनके विरुद्ध 45 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें एनडीपीएस एक्ट के 3, धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में 4, 4/25 आम्र्स एक्ट में 24, आबकारी अधिनियम में 11, जुआ अधिनियम में 3 प्रकरण दर्ज किए। इनमें से अधिकांश को जेल भिजवा दिया।

सम्पत्ति व आय की जांच भी होगी
आईजी खमेसरा ने बताया कि सभी अपराधियों की अर्जित आय, सम्पत्तियों की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि आमजन में पुलिस का विश्वास बना रहे।


बूंदी पुलिस को ही दिखा अवैध खनन
कोटा रेंज में पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों में अवैध खनन व अवैध मादक पद्धार्थ के खिलाफ कोटा, बारां व झालावाड़ में कोई अपराधी गिरफ्तार नहीं हो पाया। रेंज में केवल बूंदी पुलिस ने ही कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में 3 प्रकरण दर्ज कर स्मैक, गांजा व डोडा चूरा जब्त किया, वहीं अवैध खनन के खिलाफ 1 कार्रवाई की। जबकि कोटा शहर में आसपास अवैध खनन हो रहा है। दिनभर पत्थरों व मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां शहर से गुजरती रहती हैं।