
शराब ने डाला 'शहर के अमन' में खलल, छावनी में भिड़े युवक
कोटा. शराब के नशे में धुत युवक ने शहर के अमन में खलल डाल दिया। पुलिस ने शहर की फिजा खराब करने की कोशिश करने के आरोप में दो युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। दोनों पक्षों की ओर से गुमानपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
छावनी निवासी पवन 26 जनवरी की रात शराब के नशे में धुत होकर संविधान सुरक्षा आंदोलन की तैयारी में जुटे दूसरे पक्ष के युवकों से भिड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और गुमानपुरा थाने का घेराव कर दिया। दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी दीपक भार्गव, एएसपी दिलीप सैनी कई थानों और रिजर्व पुलिस का जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। जाप्ते ने छावनी में जमा दोनों पक्षों के लोगों को हटाया और गलियों में मार्च किया।
थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि विवाद करने वाले दोनों युवकों पवन और इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। आपसी मारपीट में पवन, इमरान, मुस्तकीम और मुबारक के चोटें आई हैं। विवाद को बाद दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इलाके में शांति है और एहतियात के तौर पर जाप्ता तैनात कर दिया गया है।
Published on:
27 Jan 2020 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
