
कोटा से कर रहा था अवैध हथियार की तस्करी, पुलिस ने दबोचा,कोटा से कर रहा था अवैध हथियार की तस्करी, पुलिस ने दबोचा,कोटा से कर रहा था अवैध हथियार की तस्करी, पुलिस ने दबोचा
कोटा, ग्रामीण पुलिस ने रविवार को अवैध पिस्टल की तस्करी करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल बरामद की।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर कोटा से कैथून होते हुए भीमपुरा रोड हनुमान मंदिर जा रहा है। इस पर वृताधिकारी रणविजय सिंह व थानाधिकारी राजेशकुमार सोनी ने कैथून थानाक्षेत्र के गांव भीमपुरा निवासी ओमसिंह (40) को रोका और जांच की। उसके कब्जे से पिस्टल बरामद की। ओमसिंह पर आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेचने की फिराक में था
आरोपी कोटा से अवैध पिस्टल लेकर जा रहा था। उसने इसेस कोटा से ही खरीदा था। आरोपी पर कैथून थाने में हत्या का प्रयास व मारपीट समेत अन्य धाराओं के आठ प्रकरण दर्ज हैं।
सड़क हादसे में तीन बाइक सवार तीन युवक घायल
रावतभाटा. राजस्थान व मध्य प्रदेश सीमा पर रविवार शाम टाकरदा मोड़ पर सड़क हादसे में बाइक सवार चारभुजा निवासी तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें 108 वाहन की सहायता से सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। गया। जानकारी के अनुसार चारभुजा निवासी कमलेश (25) पुत्र चेनसिंह, गोविंद (32) पुत्र हनुमन्त व कमलेश (28 ) तिलस्वा महादेव मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान टाकरदा मोड के आगे धोगवां पुलिया के पास अनियंत्रित बाइक सड़क से उतरने से दुर्घटना हो गई।
पुलिस ने 108 वाहन की सहायता से घायलों को सिंगोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायलों को रावतभाटा ले आए। आंशिक रूप से घायल कमलेश ने बताया कि रविवारीय अवकाश होने पर वो तीन लोगों के साथ बाइक पर सवार होकर तिलस्वां महादेव के दर्शन को जा रहा था। बाइक गोविन्द चला रहा था। शाम करीब 4 बजे राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा पर धोंगवा पुलिया के पास अनियंत्रित बाइक सड़क से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Published on:
23 Feb 2020 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
