6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुआ खेलते आधा दर्जन लोग गिरफ्तार, 1 लाख 33 हजार 700 रुपए जब्त

झालावाड़ में शिवशक्ति होटल पर दबिश देकर करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए जब्त किए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Oct 11, 2017

Crime, Crime in Jhalawar, Jhalawar Police, gambling, Arrest, National Highway, Accident, Crime in Kota, Police in Kota, Kota, Kota News, Rajasthan Patrika, Patrika News,

आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से सर्च वारंट प्राप्त किया और राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शिवशक्ति होटल पर दबिश देकर करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया और उन से करीब 1 लाख 33 हजार 700 रुपए की राशि जब्त की।

Read More: #sehatsudharosarkar: गली-गली मौत बांट रहे झोलाछाप, आंखें मूंद बैठा चिकित्सा विभाग

दबिश में राशि बरामद की

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शिवशक्ति होटल के कमरा संख्या 103 में सदरथाना क्षेत्र के गादिया निवासी लोकेश मेहरा, झालावाड़ के जीतमल चौक निवासी अरविन्द खंडेलवाल, आरटीओ ऑफिस के पास यूपी के सातनपुर के धर्मेन्द्र सिंह, सदरथाना क्षेत्र के झूमकी निवासी विजय सिंह, सदर थाना क्षेत्र के झूमकी निवासी कृष्णपाल सिंह, तबेला रोड निवासी शैलेन्द्र सिंह कमरे में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। यहां पुलिस ने दी दबिश में इनके पास 1 लाख 33 हजार 700 रुपए की राशि बरामद की है।

Read More: Patrika Impact: कलक्टर बोले, बैठकें बहुत हुई, अब करना होगा ये काम

कोतवाली टीम में सीआई हर्षराज सिंह खरेड़ा, एसआई सुरेश कुमार, एएसआई अब्दुल सलीम, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

Read More: कोटा में होगी 35 करोड़ की आतिशबाजी, बच्चों को भा रहा पोप-पोप, युवाओं को रावण बम

दुर्घटना में घायल हुए युवक की दो माह बाद मौत

जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के एक युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। युवक करीब दो माह पूर्व खेल संकुल के समीप दुर्घटना में घायल हो गया था, तब से उसका उपचार चल रहा था। पुलिस के अनुसार मंडावर निवासी कस्तूरचंद (40) बाइक से मंडावर जा रहा था। इसी बीच खेल संकुल के समीप जीप की चपेट में आने से घायल हो गया था। उसे एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से जयपुर रैफर किया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।