scriptPatrika Impact: कलक्टर बोले बैठकें बहुत हुई, जान बचाने के लिए अब करना ही होगा ये काम | kota District collector meeting to tackle seasonal diseases | Patrika News

Patrika Impact: कलक्टर बोले बैठकें बहुत हुई, जान बचाने के लिए अब करना ही होगा ये काम

locationकोटाPublished: Oct 11, 2017 09:34:47 am

Submitted by:

​Vineet singh

64 लोगों की मौत के बाद जब राजस्थान पत्रिका ने जिम्मेदारों की अकर्मण्यता पर सवाल उठाए तो प्रशासन में हलचल शुरू हुई।

kota District collector, seasonal diseases in kota, 64 people died in kota, Healthcare in India, Healthcare in Rajasthan, National health mission, sehatsudharosarkar, Negligence in Treatment, JK Lone Hospital, Swine Flu in Kota, Swine Flu in Rajasthan, BJP Rajasthan, municipal Corporation Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News

kota District collector meeting to tackle seasonal diseases

कोटा में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के के टैगोर हॉल में मंगलवार को जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्था व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक और बैठक हुई। इसमें कलक्टर ने कहा कि बैठकें बहुत हो गई, अब दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य करना होगा। हमारा एक ही लक्ष्य, डेंगू का जड़ से खत्म करना है। कलक्टर रोहित गुप्ता के आदेश के बाद यूआईटी ने दो दर्जन से अधिक भूखण्ड मालिकों को सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिए हैं। नोटिस में सूचित किया है कि न्यास द्वारा आवंटित भूखण्ड पर तीन दिन में साफ सफाई करवाकर निर्माण कार्य शुरू कराए, अन्यथा आवंटन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

जनता की अदालत ने सरकार को सुनाया ऐसा फैसला, नहीं माना तो भाजपा की हार हो जाएगी तय


एनजीओ व सामाजिक संगठन करेंगे सहयोग

उपमहापौर सुनीता व्यास ने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जनजागृति आवश्यक है। स्वयंसेवी संस्थाएं वार्डों को गोद लेकर प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्डवार एनजीओ एवं सामाजिक संगठन जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के साथ कार्य कर पानी भराव की निकासी, घर-घर में कूलरों की जांच, फ ोगिंग एवं साफ. सफाई की निगरानी में सहयोग करेंगे। महापौर महेश विजय ने कहा कि हर सप्ताह कूलरों की सफाई करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें

कोटा की सफाई के लिए मिले थे 10 करोड़, नगर निगम ने बांट दी तनख्वाह


5 नई फोगिंग मशीन मंगवाई

सीएमएचओ डॉ. आरके लवानिया ने बताया कि जयपुर से पांच फोगिंग मशीनें मंगवाई है। पहले पांच मशीनें थी अब बढ़कर 10 हो जाएगी। जबकि, निगम के पास 17 मशीनें हैं। शहर में पहले शाम को ही फोगिंग होती थी लेकिन अब सुबह भी की जाएगी। चिकित्सा विभाग बुधवार सुबह शॉपिंग सेंटर क्षेत्र में फोगिंग करेगा।
यह भी पढ़ें

किशोर सागर में कूदी लड़की, जान पर खेलकर दो लड़कों ने निकाला बाहर, वीडियो हुआ वायरल


यह सौंपी जिम्मेदारी

नगर विकास न्यासः- खाली भूखण्डों में भरे पानी में मिट्टी डलवाएं। खाली भूखण्डों के आवंटन निरस्त किया जाए।
नगर निगमः- प्वांइटों से समय पर कचरे का उठाव सुनिश्चित करें। भूखण्ड मालिकों को नोटिस जारी कर राशि वसूले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो