कोटा. कैथूनीपोल पुलिस ने रविवार को श्रीपुरा मछली मार्केट में करीब ड़ेढ़ माह पूर्व युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार इनामी आरोपी व चरस तस्करी के आरोपी का कड़ी सुरक्षा में थाना क्षेत्र के मार्गों पर जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस ने हत्या के आरोपी से घटनास्थल से भागने के मार्गों की निशानदेही करवाई, जबकि चरस तस्करी के आरोपी से पुलिस ने चरस बेचने के स्थानों की तस्दीक करवाई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा में निकाले जा रहे आरोपियों के जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
Read more : कोटा से कर रहा था अवैध हथियार की तस्करी, पुलिस ने दबोचा
थानाधिकारी पवनकुमार मीणा ने बताया कि 7 जनवरी 2020 श्रीपुरा मछली मार्केट में शाकिर उर्फ भूरिया की नौ जनों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिन ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक को किशोर होने के कारण निरुद्ध किया गया। एक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में गिरफ्तार कुशाल गुर्जर को कैथूनीपोल पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके अलावा घंटाघर से गिरफ्तार चरस तस्कर अखलाक उर्फ विल्सन (42)से चरस बेचने के स्थानों की निशानदेही के लिए थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला गया। इस दौरान हत्या के मामले में आरोपी पर हमले की आशंका के चलते वृत्ताधिकारी रामकल्याण मीणा, थानाधिकारी पवन कुमार मीणा समेत थाने व पुलिस लाइन का जाप्ता और कमांडो भी मौजूद रहे।
Read more : खेत पर बने कुए में मिले पिता और पुत्र-पुत्री के शव, गांव में मचा हड़कम्प