13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी पहचान छि‍पाने के लि‍ए इस बदमाश ने अपने पि‍ता का नाम बदल दि‍या

50 रुपए के लिए की मारपीट, 27 साल से फरार था Standing Warranty, पुलि‍स के हत्‍थे चढा, अदालत ने जेल भेजा

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Nov 24, 2017

Standing Warranty

Standing Warranty

कोटा . अपराध करने के बाद फरारी के दौरान अपनी पहचान छि‍पाने के लि‍ए बदमाश क्‍या क्‍या नहीं करते। कुछ अपना वेश बदल कर रहते हैं तो कुछ नाम बदलकर, लेकि‍न कोटा पुलि‍स ने शुक्रवार को एक स्‍थायी वारंटी Standing Warranty को पकडा, जो 27 सालों से पुलि‍स की आंखों में धूल झोंक कर बचा हुआ था। यह बदमाश अपना नहीं बल्‍कि‍ अपने पि‍ता का नाम बदलकर गांव में जि‍दंगी बसर कर रहा था। कई बार पुलि‍स की नि‍गाह में आया, लेकि‍न पि‍ता का नाम अलग होने से बचता रहा। अनंतपुरा थाना क्षेत्र में 50 रुपए के लिए मारपीट कर फरार हुए स्थायी वारंटी झालावाड जिले के पूनियाहेड़ी निवासी चम्पालाल धोबी(78) को पुलिस ने 27 साल बाद उसके गांव से गिरफ्तार किया। जिसे शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर जेल भेज दिया।


Read More: बि‍जली चोरों पर गाज, मुकदमे से डर कर जमा कराए 11 करोड रुपए

हैड कांस्टेबल रामसिंह ने बताया कि मामले के अनुसार, चम्पालाल पर आरोप है कि इसने 30 मई 1990 को आईएल कर्मचारी अनंतपुरा निवासी रामचंद्र से शराब पीने के लिए 50 रुपए मांगे थे। उसने रुपए देने से मना कर दिया तो इसने और इसके भई ने मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। इस पर रामचंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने चम्पलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। यह उसके बाद से ही फरार चल रहा था।


Read More: पुराना अपराध सामने आया तो गंवानी पडी कुर्सी

स्‍थायी वारंटी था
अदालत ने वर्ष 2000 में इसके स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। पुलिस इसे तलाशने के लिए कई बार गांव गई लेकिन इसने अपने पिता का असली नाम मांगीलाल सेे बदलकर बद्रीलाल उर्फ काशीराम कर लिया था। जिससे यह पकड़ में नहीं आ रहा था। वे भी इसे पकडऩे के लिए 5 साल से प्रयास कर रहे थे। गुरुवार को जब इसे पकड़कर थाने लाए तो यहां भी वह अपनी बात पर अड़ा रहा। लेकिन बाद में उसकी मां मथुराबाई के नाम से इसकी पहचान हुई। जिस पर इसे गिरफ्तार किया गया। शुक्रवारको उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।