26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

किशोरपुरा पुलिस ने साजीदेहड़ा में चाकू से जानलेवा हमला करने के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
साजीदेहड़ा में नाई की दुकान पर आरोपियों से कहासुनी के बाद किया चाकू से हमला

चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

किशोरपुरा पुलिस ने साजीदेहड़ा में चाकू से जानलेवा हमला करने के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: Video: फसल खराबा देख किसान ने कीटनाशक पीया, उपचार के दौरान मौत

थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि फरियादी सलमान ने 11 फरवरी को दी रिपोर्ट में बताया कि भाई के साथ अरशद इमरान नाई की दुकान साजीदेहड़ा में खड़े थे। इसी दौरान रिंकू व अफजल आए। उन्होंने कहासुनी के बाद चाकू निकाल लिया। चाकू देखकर हम घर की तरफ भागने लगे तो दोनों ने हमारा पीछा किया और भाई अरशद को पकड़कर दोनों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं वापस आया ओर बीच बचाव करने लगा तो रिंकू ने मेरे ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

यह भी पढ़ें: Video: सूने मकान में चोरों का धावा, नगदी सहित जेवर उड़ाए

पुलिस ने बताया घटना के बाद आरोपी अफजल फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस के काफी प्रयास के बाद आरोपी साजीदेहड़ा बकरामंडी निवासी अफजल (22) को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: Video: सात साल से गुमशुदा इनामी बालिका व दो अन्य नाबालिग बालिकाएं दस्याब

फरार वारंटी गिरफ्तार
जीआरपी थाना कोटा ने दो साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी मनोज कुमार सोनी ने बताया कि न्यायालय रेलवे कोर्ट की ओर से जारीशुदा स्थाई गिरफ्तरी वारंट आम्र्स एक्ट थाना जीआरपी कोटा में करीब 2 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार वारंटी पप्पू उर्फ रियाज (48) निवासी कंगलीपुरा दरगाह मोहल्ला भवानीमंडी हाल किराएदार मूर्ति चौराहा थाना कोतवाली झालावाड़ को शनिवार को दस्तयाब कर थाने लाकर गिरफ्तार किया गया। वारंटी को रविवार का न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।