12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआई ने थाने बुलाया तो अस्पताल अधीक्षक हुए आग बबूले, कहा-अपना नहीं तो मेरे कैडर का रखो ख्याल

महावीर नगर थाने के सीआई द्वारा नए अस्पताल के अधीक्षक को थाने में बुलाने के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

May 03, 2018

BSF jawans assaulted with policemen

BSF jawans assaulted with policemen

कोटा . महावीर नगर थाने के सीआई द्वारा नए अस्पताल के अधीक्षक को थाने में बुलाने के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। अधीक्षक ने थाने जाकर सीआई से आपत्ति जताई। हालांकि अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

Big News: दिल्ली के व्यापारियों को पसंद नहीं आया कोटा का लहसुन, सरकार ने कौडिय़ों के दाम बेचा

नए अस्पताल में रविवार रात को मरीज को दिखाने आए तीमारदारों और एक रेजीडेंट डॉक्टर धनराज मीणा के बीच हुए विवाद में डॉ. ने रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ राजकार्य में बाधा मुकदमा दर्ज किया था।

Read More: पढि़ए 6 दोस्तों की कहानी... दोस्‍ती "लय" में आई, तो बढा "यश", चमके "सूर्य" से, "नवीन" लक्ष्‍य को साधा "करण" और "पार्थ" ने

सूत्रों के अनुसार अस्पताल में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने व मुकदमे से संबंधित दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने को लेकर महावीर नगर सीआई मदनलाल ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय को कई बार फोन कर थाने बुलाया।

अधीक्षक ने उनसे कहा कि वे स्वयं अस्पताल आ जाएं। लेकिन सीआई उन्हें ही थाने में बुलाने पर अड़े रहे। बुधवार को भी सीआई ने उन्हें फोन कर थाने आने को कहा तो अधीक्षक थाने पहुंचे और बुलाने का कारण पूृछा। साथ ही उन्होंने सीआई से आपत्ति जताई और अपने कैडर का हवाला दिया।

Read More: सावधान कोटावासियों! नाबालिग लुटेरे अपना रहे नए-नए तरीके, खान व्यवसायी की कार रुकवाकर जेब से निकाले 2 लाख

अस्पताल अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा, सीआई के बार-बार फोन कर बुलाने पर वे बुधवार को थाने गया था। वहां उनसे बात की। इसी बीच एएसपी का फोन आया तो उनसे भी मैंने मुझे थाने बुलाने पर आपत्ति जताई। अधिकारियों ने सीआई को समझा दिया। सीआई मदनलाल ने कहा, मामला गलत फहमी का था। विवाद जैसी कोई बात नहीं है। रेजीडेंट से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।