14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार्मिक स्थल को लेकर इटावा में भड़की आग, पथराव किया तो गुस्साई पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां, कई लोग जख्मी

धार्मिक स्थल के पास अवैध निर्माण को लेकर इटावा में पुलिस और लोगों में तकरार हो गई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 10, 2018

Police Lathi charge in Etawa

इटावा . कस्बे के बायपास से कुछ दूर एक धार्मिक स्थल पर कराए जा रहे अवैध निर्माण का मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया। इस मामले को लेकर एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने खातौली-पीपल्दा रोड तिराहे पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा दिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाया तो वे धार्मिक स्थल की ओर बढऩे लगे। पुलिस ने इन्हें रोका तो पुलिस कर्मियों व कार्यकर्ताओं में बहस हो गई। पीछे से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। इसमें आठ कार्यकर्ताओं के चोटें आई है। पथराव में पुलिस कर्मी भी चोटिल हुए हैं।

Read More: सिलेंडर बम पर बैठे हैं कोटा कोचिंग होस्टल के स्टूडेंट्स, आग लग जाए तो बचना दूर सांस भी नहीं ले पाएंगे

सूचना पर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार, पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र आर्य, उपाध्यक्ष भरत पारेता, अधिशासी अधिकारी नरपत सिंह, तहसीलदार पीपल्दा ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाया एवं प्रवेश द्वार पर खड़े पिल्लरों को मशीन से हटाने का भरोसा दिलाया। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह कानावत भी मय जाप्ते के यहां पहुंचे।

Read More: राजस्थान के 63 लाख से ज्यादा लोगों की पेंशन पर सरकार ने डाला डाका, महीनों से चक्कर काट रहे बुजुर्गों को मिल रही टेंशन

यह है मामला

धार्मिक स्थल के आगे सरकारी भूमि पर कराए जा रहे प्रवेशद्वार के निर्माण को रोकने की मांग को लेकर एक जनवरी को कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका प्रशासन को ज्ञापन दिया था। पालिका ने कार्य रुकवा दिया, लेकिन सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को नहीं हटाया। कार्यकर्ताओं ने सरकारी भूमि पर बन रहे पिल्लरों को 24 घंटे में हटाने की मांग की थी। प्रशासन ने सात दिन में हटाने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को कार्यकर्ताओं के रोष के कारण प्रशासन ने जेसीबी से पिल्लरों को हटाकर सामग्री को जप्त कर ली।

Read More: OMG: राजस्थान के 50 लाख बुजुर्गों ने कभी नहीं सोचा की सरकार इस कदर तोड़ेगी उनकी उम्मीद

देर रात तक करते रहे समझाइश

एसपी ग्रामीण राजीव पंचार, एएसपी गोपाल सिंह कानावत, उपखंड अधिकारी संजीव कुमार शर्मा एवं थाना प्रभारी संजय रॉयल ने रात साढ़े नौ बजे तक संगठनों के कार्यकर्ताओं से कई बार बातचीत की, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। तनावपूर्ण स्थिति के चलते इटावा के अलावा अयाना, खातौली, बूढ़ादीत, सुल्तानपुर व पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता नगर में तैनात कर दिया गया है। वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी इटावा में ही जमे हुए हैं। पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। उक्त भूमि की पैमाइश कराई जाएगी।

Read More: अरबों-खरबों की यह संपत्तियां कोटा राजघराने की है या नहीं, हाईकोर्ट करेगा फैसला

कोटा ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि निर्माण को लेकर विवाद हुआ था, जिसे एक दिन पहले ही हटा भी दिया था, लेकिन एक संगठन विशेष के लोग उसे देखने को लेकर अड़े हुए थे। उन्हें पुुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया।