
कार्रवाई की तैयारी में कोटा पुलिस
कोटा शहर में खुलेआम गांजा, स्मैक बिकने के राजस्थान पत्रिका के खुलासे के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। सिटी पुलिस की 42 टीमों ने मंगलवार अलसुबह ड्रग्स माफिया के 36 स्थानों पर छापेमारी कर 124 अपराधियों को शिकंजे में लिया है। साथ ही 16 वाहनाें को जब्त किया।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि ड्रग्स माफिया व इससे जुड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए 42 टीमें गठित की, जिन्होंने शहर के 36 स्थानों पर दबिश देकर 124 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने इनके पास से 16 वाहन जब्त किए हैं। एसपी ने बताया कि शहर में मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए विशेष टीमाें का गठन किया गया है
पुलिस ने शहर में जहां-जहां पर ड्रग्स बिक रही है। वहां पर अलसुबह दबिश दी। अपराधियों की आंख खुली ताे उन्हें सामने पुलिस नजर आई। पुलिस की टीम ने कबाडियों की दुकानों, घोड़ा बस्ती, महावीर नगर, मकबरा, घंटाघर, स्टेशन, भीमगंज मंडी सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार, 59 सक्रिय व आदतन अपराधियों खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही, 19 संदिग्ध से पूछताछ, 8 हिस्ट्रीशीटर व 16 वाहनों को जब्त किया। यह सभी आरोपी नशे समेत अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े हुए हैं।
पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद में पुलिस ने शहर में जहां पर भी नशा बिकने की संभावना लग रही है। वहां सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
Published on:
27 Nov 2024 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
