
Practical examination is also compulsory for 12th Board Improvement
कोटा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में इम्प्रूवमेंट करने वाले विद्यार्थियों के लिए थ्योरी पेपर के साथ प्रेक्टिकल परीक्षा को भी अनिवार्य करने के आदेश जारी किए हैं। पिछले वर्ष तक साइंस के ऐसे विद्यार्थी जो परफ ॉर्मेंस में सुधार के लिए दोबारा बोर्ड परीक्षा में शामिल होते थे, उन्हें प्रेक्टिकल परीक्षा देना अनिवार्य नहीं था।
देश में जेईई-मेन, जेईई-एडवांस्ड, नीट व एम्स की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ऐसे विद्यार्थी जो बोर्ड की टॉप-20 परसेंटाइल में शामिल नहीं हो पाते हैं।
Read More : बारिश ने तोड़ा आधी सदी का रेकॉर्ड
वे 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों में सुधार के लिए दोबारा यह परीक्षा देते हैं। इससे आईआईटी या एनआईटी में वे प्रवेश से वंचित नहीं रह सके, लेकिन इस सत्र से सीबीएसई ने थ्योरी पेपर के साथ प्रेक्टिकल परीक्षा को भी अनिवार्य कर विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए बाध्य कर दिया है।
Read More : ऐसा क्यों....चंबल से 6 किमी दूर फिर भी पानी बना इनकी परेशानी
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों आईआईटी, एनआईटी, सेंट्रल फं डेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश के इच्छुक सीबीएसई विद्यार्थी जो 12वीं बोर्ड प्रतिशत की पात्रता पूर्ण नहीं करते तथा बोर्ड प्रतिशत की पात्रता के लिए एक या एक से अधिक विषयों में परफ ॉर्मेंस इम्पू्रवमेंट करना चाहते हैं।
ऐसे विद्यार्थियों के लिए इम्प्रूवमेंट आवेदन की समय सीमा बिना विलंब शुल्क के 30 सितंबर है। जबकि 2000 रुपए प्रति विद्यार्थी के विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है। बोर्ड ने संबंद्ध सीबीएसई स्कूलों को शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों की सूची निर्धारित तिथि तक सूची भेजने के लिए निर्देशित किया।
Published on:
27 Sept 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
