15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में इस नौकरी के लिए लगाना पड़ेगा झाडू

कोटा. सफाईकर्मी भर्ती के लिए केवल उच्च शिक्षा ही पैमाना नहीं होगा, बल्कि सफाईकर्मी बनने के लिए नाली व टॉयलेट भी साफ करना होगा। निकायों में सफाईकर्मी भर्ती में सफाई कार्य से जुड़े लोगों को प्राथमिकता देने के लिए यह व्यवस्था की गई है। भर्ती के लिए साक्षात्कार के साथ प्रेक्टिकल के अंक भी जोड़ दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 04, 2023

safai.jpg

कोटा. सफाईकर्मी भर्ती के लिए केवल उच्च शिक्षा ही पैमाना नहीं होगा, बल्कि सफाईकर्मी बनने के लिए नाली व टॉयलेट भी साफ करना होगा। निकायों में सफाईकर्मी भर्ती में सफाई कार्य से जुड़े लोगों को प्राथमिकता देने के लिए यह व्यवस्था की गई है। भर्ती के लिए साक्षात्कार के साथ प्रेक्टिकल के अंक भी जोड़ दिए गए हैं।
दरअसल, सफाईकर्मी की नौकरी पाने की चाह रखने वालों को अब शौचालय, नाली, नालों व कचरा प्वाॅइंट से कचरा निस्तारण व सीवरेज कार्य करके दिखाना होगा। इस कार्य को करने पर अभ्यर्थी को अधिकतम 50 अंक दिए जाएंगे, वहीं 30 अंकों का साक्षात्कार होगा। प्रेक्टिकल व साक्षात्कार के दौरान कमेटी सदस्यों को वीडियो रिकॉर्डिंग करवाकर रखनी होगी, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी ना हो सके। जिले में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर ई-मित्रों पर इन दिनों अभ्यर्थियों की भीड़ है।

उच्च शिक्षितों ने भी किए आवेदन
सफाईकर्मी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने बीए, एमए और एलएलबी समेत कई डिग्रियां ले रखी हैं। इस बार स्वायत्त शासन विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए 80 अंक की परीक्षा रखी है। इसमें से 50 अंक की प्रायोगिक परीक्षा और 30 अंक का साक्षात्कार होगा।

4 अगस्त तक हो सकेंगे आवेदन
प्रदेश में 13184 पदों के लिए आवेदन मागे गए हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4 अगस्त 2023 किया गया है।