20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Pre-D.El.Ed Exam 2025 Result Declared : सीकर की सीमा मेरिट में प्रथम, पहले तीन स्थानों पर छात्राओं ने बाजी मारी

परीक्षा के 13 दिन में परिणाम जारी

Pre-D.El.Ed Exam 2025 Result Declared
Pre-D.El.Ed Exam 2025 Result Declared

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को प्री-डीएलएड परीक्षा 2025 का परिणाम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी किया। एक जून को आयोजित परीक्षा का परिणाम 13 दिन के अल्प समय में जारी कर दिया गया। रिजल्ट में पहले तीन स्थानों पर छात्राओं ने बाजी मारी।

कुलगुरु प्रो. डॉ. कैलाश सोडाणी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। इस प्रवेश परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर सीकर निवासी सीमा गोस्वामी, बाड़मेर निवासी पूजा भाकर एवं अजमेर निवासी अनुप्रिया राठौर रही। अनुप्रिया हाल ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं में आर्ट्स में टाॅपर रही हैं।

संयोजक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि परीक्षा को लेकर कुल 604692 परीक्षार्थियों के फॉर्म प्राप्त हुए थे। इसमें हिंदी माध्यम के 586649 (97%) एवं अंग्रेजी माध्यम के 18043 (3%) अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 417198 (69%) महिला अभ्यर्थियों, 187459 (31%) पुरुष अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा राजस्थान के 41 जिला मुख्यालयों व तहसीलों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 549161 (90.8%) परीक्षार्थी शामिल हुए।

सह-समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम predeledraj2025.in पर देख सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने प्री-डीएलएड परीक्षा का सफल आयोजन करने के लिए कुलगुरु डॉ. कैलाश सोडाणी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी।