10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाएं झेल रही किट की किट-किट

कोटा. पिछले 10 दिन से प्रेगनेंसी किट (गर्भावस्था परीक्षण) खत्म होने से महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Nov 21, 2017

Pregnancy Kit

कोटा .
न्यू मेडिकल कॉलेज में पिछले 10 दिन से प्रेगनेंसी किट (गर्भावस्था परीक्षण) खत्म होने से महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है। मजबूरन महिलाओं को बाहर जांच करानी पड़ रही है। महिलाएं प्रेग्नेंट है या नहीं इसकी जांच के लिए इस कीट का उपयोग किया जाता है।

गायनी विभाग में महिलाएं जांच कराने आती है तो उन्हें डॉक्टर्स द्वारा प्रेग्नेंसी की जांच के लिए लेब में भेजा जाता है। महिलाएं वहां जाती है तो ये कहकर लोटा दिया जाता है कि यहां किट खत्म हो गए हैं। ऐसी अवस्था में महिलाओं को मेडिकल की दुकान से ये किट महंगे दामों में खरीदने पड़ रहे हैं। जबकी सरकार की ये जांच निशुल्क की जाती है।

Read More: स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं हैं छात्राएं, पहले प्रिंसिपल और अब चपरासी ने की छेड़छाड़

प्रतिदिन होती है 25 जांचे
न्यू मेडिकल कॉलेज लैब में प्रतिदिन 25 के करीब पे्रगनेंसी की जांच के लिए महिलाएं आती हैं। कई बार संख्या इससे भी अधिक हो जाती है। पहले ये किट माइक्रोबायोलॉजी में आते थे, लेकिन मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के बाद पैथोालॉजी में इसकी जांच होने लगी है।

Read More: भामाशाह हेल्थ इंश्योरेंस में फर्जीवाड़े का खुलासा, इलाज के बिना ही हॉस्पिटल डकार गए लाखों का क्लेम

लैब में टेक्नीशियन की कमी
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो तीन लैब टेक्नीशियन लगा रखे हैं जो बेहद कम हैं। लैब कर्मचारियों का कहना है कि इस समय मौसमी बीमारियां का प्रकोप चल रहा है ऐसे में लैब में टेक्नीशियन की कमी होने से अधिक भार हो रहा है। लोगों को समय पर जांच नहीं मिल रही वहीं सेंपल लेने में भी परेशानी हो रही है। यहां प्रतिदिन करीब 500 लोग जांच कराने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीरियाट्रिक वार्ड में भी तीन लैब टेक्नीशियन लगा रखे हैं जबकी वहां इनकी जरूरत ही नहीं है। वहां एक ही टेक्नीशियन से काम चलाया जा सकता है। वहां एक लैब असिस्टेंट भी लगा रखा है। ऐसे में उन्होंने मांग की है कि वहां से लैब टेक्नीशियन को लैब में लगाया जाए।

Read More: एक परिवार की तरह रहते थे पड़ोसी, लेकिन बुना जा रहा था धोखाधड़ी का जाल

अधीक्षक न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय का कहना है कि प्रेगनेंसी किट ऑर्डर दे रखा है और नहीं आ रहे तो पता करते हैं, कहा परेशानी आ रही है।