26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

omg इसे भगवान का चमत्कार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे

नियति के खेल निराले... इस कहावत को हकीकत में बदलते देख झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में लोग हैरान रह गए। साइलेंट अटैक आने से प्रसूता की मौत हो गई, लेकिन चिकित्सकों ने तत्काल ऑपरेशन कर गर्भ से बेटी को बचा लिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jun 28, 2019

pregnent women died in Silent Attack, doctor saved baby by operation

pregnent women died in Silent Attack, doctor saved baby by operation

झालावाड़ . नियति के खेल निराले... इस कहावत को हकीकत में बदलते देख झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में लोग हैरान रह गए। कस्बे की सीएचसी में गुरुवार देर शाम को साइलेंट अटैक आने से प्रसूता की मौत हो गई, लेकिन मरीजों के लिए भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों ने तत्काल ऑपरेशन कर गर्भ से बेटी को बचा लिया।

read more : विधानसभा में हाड़ौती : बड़ा सवाल? मुकुंदरा में बाघ आ गए हैं, 'लोग' कब बाहर निकलेंगे

हुआ यूं कि मेला मैदान निवासी सुदामा कुमावत की पत्नी अंकिता डिलीवरी की तारीख गुरुवार को होने से वह जांच कराने के लिए आई थी। डॉक्टर ने जांच कर डिलीवरी 2 दिन बाद होना बताया। इस पर अंकिता चिकित्सक कक्ष से बाहर आकर खड़ी हो गई। साथ आया देवर दवाई लेने गया तभी अंकिता को साइलेंट अटैक आ गया और वह गिर गई। आसपास खड़े लोगों ने तुरंत डॉक्टर को बताया। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत राम मीणा ने ने ऑपरेशन थियेटर ले जाकर अंकिता की जांच की तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

read more : शहर के बीच दौड़ा यमदूत, जिसने देखा चीख उठा...

फिर गर्भस्थ शिशु की जांच की तो उसकी धड़कन चल रही थी। इस पर उन्होंने तत्काल मृतकों के परिजनों से बात कर ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। इसके बाद डॉ. मीणा, सेवानिवृत्त डॉ. केके सोनी और डॉ. उमेश पाटीदार ने नून हॉस्पिटल के विशेषज्ञ गौरव जैन से मार्गदर्शन लेकर 5 मिनट में ऑपरेशन कर बच्ची को गर्भ से बाहर निकाला।

read more : चहेती फर्म से डेयरी अध्यक्ष के रिश्तेदारों की एन्ट्री, फिर होता था खेल...

बच्ची की स्थिति नाजुक होने से उसे भवानीमंडी स्थित नून हॉस्पिटल में रैफर दिया। जहां इलाज जारी है। डॉ. मीणा ने बताया कि अंकिता को साइलेंट अटैक आया था। उसे तुरंत ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया, लेकिन उसकी पल्स नहीं चल रही थी, इसलिए उसे नहीं बचाया जा सका।

read more : कर्ज में डूबा था व्यापारी, साथी संग परिचित के घर कर डाली चोरी...ऐसे फंसे पुलिस के जाल में

परिवार में गम के साथ खुशी
परिजन जहां अंकिता की मृत्यु से दुखी हैं, लेकिन बच्ची के जिंदा बचने से खुशी भी है।