21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के ख्वाव दिखाकर नाबालिग को किया गर्भवती, फिर रची गर्भ गिराने की घिनौनी साजिश

छात्रा के गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार, छात्रा ने महिला वकील को बताई आपबीती, पुलिस कार्रवाई में जुटी

2 min read
Google source verification

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के एक गल्र्स हॉस्टल में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही कलकत्ता निवासी एक छात्रा के साथ उदयपुर के एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया।

छात्रा जब गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया और गर्भ गिराने की साजिश करने लगा। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

विज्ञाननगर थानाधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि कलकत्ता निवासी छात्रा ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई कि दस महीने पहले फेसबुक के जरिए उसकी उदयपुर निवासी कृष्णवीर से दोस्ती हुई।

वह पेशे से इंजीनियर युवक छात्रा से दोस्ती होने के वाद उससे मिलने कई बार कोटा आया। कृष्णवीर ने शादी का प्रस्ताव रखा तो छात्रा ने भी स्वीकार कर लिया।

इसके बाद उसने एक बार विज्ञाननगर के हॉस्टल में ही और दो बार जयपुर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

तब छात्रा की आयु साढ़े 17 वर्ष थी। इसके बाद छात्रा गर्भवती हो गई तो उसने कृष्णवीर से तत्काल शादी करने की बात की तो उसने इनकार कर दिया।

छात्रा ने इसके बाद महिला वकील पुष्पा लालवानी को पूरी बात बताई। लालवानी रविवार को छात्रा के साथ विज्ञाननगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपित के खिलाफ पॉस्को तथा दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सौंप दिया पुलिस को

महिला वकील लालवानी ने बताया कि छात्रा से पूरी बात जानने के बाद उन्होंने आरोपित युवक को फोन किया। पहले तो उसने बात करने से ही इनकार कर दिया, लेकिन बाद में जब उससे गृभ गिराने के लिए छात्रा के तैयार होने का झांसा देकर तलवण्डी स्थित एक अस्पताल में आने के लिए कहा तो वह तैयार हो गया।

उन्होंने इस संबंध में विज्ञाननगर थाने जाकर पुलिस को बताया और मदद की मांग की। जिस पर पुलिस उनके साथ अस्पताल पहुंची और जैसे ही आरोपित वहां आया उसे हिरासत में ले लिया गया।

ये भी पढ़ें

image