
Prime Minister Narendra Modi,....कोटा वालों को मोदी ने दी एयरपोर्ट बनाने की गारंटी
कोटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार कोटा और अंता में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजस्थान में कमल खिलाने का आह्वान किया। दोनों ही सभा में मोदी ने गहलोत पर सीधा हमला बोला। मोदी ने कोटा में एयरपोर्ट बनाने की गारंटी दी।
दशहरा मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले दस सालों में हमने देश में एयरपोर्ट की संख्या दुगुनी कर दी है। कोटा के एयरपोर्ट का काम करना चाहता था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मुझे कोटा एयरपोर्ट के बारे में कहते थे, लेकिन राजस्थान की सरकार ने काम आगे नहीं बढ़ने दिया गया है। उन्होंने कहा कि 3 दिसम्बर को राजस्थान में सरकार बदलने वाली है और राजस्थान में भाजपा की सरकार आते ही कोटा में एयरपोर्ट का काम शुरू किया जाएगा।
चम्बल रिवर फ्रन्ट मामले की जांच करवाएंगे
मोदी ने चम्बल रिवर फ्रन्ट में दुनिया की सबसे बड़ी घंटी का सांचा उतारते हुए वक्त हुए हादस में प्रोजेक्ट डिजायनर व उसके सहायक की मौत का भी जिक्र करते हुए कहा कि रिवर फ्रन्ट बनाने में भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी भाजपा की सरकार बनते ही जांच करवाएंगे। यूडीएच मंत्री को महिलाओं का अपमान करने वाले बयान पर भी घेरा।
लोकसभा अध्यक्ष की तारीफ की
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कीजमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिरला ने कोटा का देश में नाम रौशन किया। लोकसभा की कार्रवाई का बेहतर संचालन करने पर भी बिरला की तारीफ की।
Published on:
21 Nov 2023 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
