
निजी स्कूलों को 5 अप्रेल तक प्रोफाइल करनी होगी अपडेट
कोटा. जिले के सभी निजी स्कूलों को 5 अप्रेल तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी। उसके बाद ही वे आरटीई की नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के एडीईओ नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पहले निजी स्कूलों की प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 25 मार्च तक थी। इसे बढ़ाकर 5 अप्रेल तक कर दी गई। क्योंकि पहली बार कोटा में दो नगर निगम हो गए है। नवीन परिसिमन से वार्डों की संख्या बढ़ गई। ऐसे में कई स्कूलों के वार्ड भी बदल गए। स्कूलों को अपने वार्ड, स्कूल डाइस, मान्यता समेत अन्य कार्य अपडेट कर लॉक करना होगा। लॉगिंग कर प्रिंट निकालकर ग्रामीण स्कूल पीईईओ व शहर के स्कूल यूसीईईओ को जमा करवाना होगा। सीबीईओ से सत्यापित होने के बाद डीईओ ऑफिस उसे वेरीफाइ करेगा। यदि कोई स्कूल ग्राम, ग्राम पंचायत, नगर निगम में आने वाले वार्ड का गलत चयन करता है तो स्कूल स्वयं जिम्मेदार होगा।
देरी से चल रही प्रक्रिया...
वैसे निजी स्कूलों के प्रोफाइल अपडेशन का कार्य फरवरी तक पूरा हो जाता है। मार्च तक आरटीई की प्रक्रिया पूरी हो जाती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों के देरी से खुलने के कारण इस साल प्रोफाइल अपडेशन का कार्य देरी से शुरू हो सका है।
194 स्कूल बाकी...
कोटा जिले में 1190 निजी स्कूलों में से 996 स्कूलों ने अपनी प्रोफाइल अपडेट कर दी है, लेकिन 194 स्कूल ऐसे है, जिनकी प्रोफाइल अपडेट नहीं हुई है।
जिले के कुल स्कूल का यह आंकड़ा
ब्लॉक- कुल स्कूल- प्रोफाइल अपेडट
इटावा- 89- 68
खैराबाद-137-127
कोटा शहर- 732-610
लाडपुरा-66-52
सांगोद- 85-70
सुल्तानपुर- 81-69
Published on:
30 Mar 2021 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
