कोटा. कोटा मेड़तवाल वैश्य समाज की ओर से रविवार को विनोबा भावे नगर िस्थत फलोदी मांगलिक भवन में अन्नकूट महोत्सव व दिवाली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इससे पहले गाजे-बाजे के साथ मां फलौदी की शोभायात्रा रामजानकी मंदिर से फलोदी मांगलिक भवन तक निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। कई समाजबंधु अश्व पर सवार थे।
रास्ते में समाजजनों ने शोभायात्रा का स्वागत और पूजा-अर्चना की। समाज अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में मां फलौदी को 56 भोग लगाया गया। महाआरती की गई। वातानुकूलित हाल का लोकार्पण वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल दलाल ने किया। समाज में विशेष सहयोग करने वाले भामाशाहों व समाजसेवियों का दुप्पटा पहनाकर मंच पर सम्मान किया गया। इसके बाद राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। मतदान की शपथ हेमलता गांधी ने दिलाई।
उसके बाद सभी समाज बंधुओं ने अन्नकूट की प्रसादी ली। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु करोड़िया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश टाटा वाले, खैराबाद मंदिर संयोजक मोहन चौधरी, अखिल भारतीय वैश्य सभा कोटा संभाग के अध्यक्ष दिनेश विजय, भुवनेश गुप्ता, बृजमोहन बोबस, मांगीलाल पोलखेड़ा वाले ने भाग लिया। अंत में कोटा समाज महामंत्री राजेश गुप्ता ने आभार जताया। मंच संचालन प्रीति गांधी ने किया।