26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election 2019: खान मंत्री के घर ऐसी क्या आफत आई कि मच गया बवाल…

पत्थर उद्यमी उतरेंगे सड़कों पर...

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Mar 15, 2019

production in stone units closed

Election 2019: खान मंत्री के घर ऐसी क्या आफत आई कि मच गया बवाल...

कोटा. परिवहन विभाग की ओर से ई-रवन्ना के आधार पर ट्रकों पर लाखों रुपए की पेनल्टी लगाने से पत्थर उद्योग ठप हो गया है। पत्थर उद्यमी अब सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं। कोटा व्यापार महासंघ के साथ शुक्रवार स्टोन उद्यमियों की एक बैठक आयोजित की गई। महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी को बताया कि पिछले 7 दिनों से कोटा एवं सेण्ड स्टोन का समस्त कारोबार एवं माइनिंग पूरी तरह ठप हो गई।

Read More: Election 2019: चुनावी समीकरण न बिगाड़ दे ये 'सन्नाटा' ....

इसका मुख्य कारण 1 अप्रेल 2018 से छोटे-छोटे करीब 6 हजार ट्रकों पर करोड़ों की डिमाण्ड निकाल दी गई है। अब 1-1 ट्रक पर 10 से 30 लाख तक ओवरलोड की डिमाण्ड निकाली गई है, जो किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है। यह पत्थर उद्योग को खत्म करने की खाजिश है, जिसे सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने इस मसले पर मुख्यमंत्री से दखल करने का आग्रह किया है।

Read More: सांसद बिरला दहाड़े ! बोले, किसानों के हितैषी बनने वाले भरत सिंह, धारीवाल कहां गए ...

बैठक में कोटा स्टोन स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के रामगंजमण्डी के संरक्षकयतीश अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विपिन सूद, खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन, हाड़ौती कोटा स्टोन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संरक्षक छुट्टनलाल शर्मा, निर्वाचित अध्यक्ष महावीर जैन, उपाध्यक्ष पदम जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान न्याती, पूर्व सचिव जम्बू जैन, दी एसएसआई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र जैन, स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति के संरक्षक घनश्याम गुप्ता, सचिव विजय केडिया, उपाध्याक्ष शिवचरण गुप्ता, कोटा स्टोन टेडर्स एसो. के अध्यक्ष बी.के. गुप्ता, सचिव हरीश प्रजापति सहित कई स्टोन उद्यमी शामिल थे।